mp-chief-minister-will-transfer-scholarship-of-344-crores-in-the-account-of-1453-lakh-students-today
mp-chief-minister-will-transfer-scholarship-of-344-crores-in-the-account-of-1453-lakh-students-today

मप्रः मुख्यमंत्री आज 14.53 लाख विद्यार्थियों के खाते में अंतरित करेंगे 344 करोड़ की छात्रवृत्ति

भोपाल, 26 फरवरी (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान आज (शुक्रवार को) स्कूल शिक्षा विभाग की समेकित छात्रवृत्ति योजना के तहत प्रदेश के 14 लाख 53 हजार विद्यार्थियों को 344 करोड़ रुपये की छात्रवृत्ति का ऑनलाइन अंतरण करेंगे। जनसम्पर्क अधिकारी अनुराग उइके ने बताया कि राज्यस्तरीय वर्चुअल कार्यक्रम मंत्रालय में अपरान्ह 4:30 बजे आयोजित किया जाएगा जिसमें मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा प्रदेश के स्कूलों में कक्षा 9वीं से 12वीं में अध्ययनरत छात्रों को समेकित छात्रवृत्ति योजना के अंतर्गत प्रथम चरण की छात्रवृत्ति राशि उनके खाते में अंतरित की जाएगी। कार्यक्रम का लाइव प्रसारण CM madhya pradesh, जनसम्पर्क और स्कूल शिक्षा विभाग के फेसबुक और ट्वीटर पेज एवं वेबलिंक https://webcast.gov.in/mp/cmevents पर किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in