मप्र बजट: भोपाल में बनेगा सर्वसुविधायुक्त 50 विस्तर वाला पुलिस अस्पताल

mp-budget-50-bedded-police-hospital-to-be-built-in-bhopal
mp-budget-50-bedded-police-hospital-to-be-built-in-bhopal

भोपाल, 02 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा में मंगलवार को शिवराज सरकार के चौथे कार्यकाल का पहला बजट पेश हुआ। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट में राजधानी भोपाल को बड़ी सौगात दी है। उन्होंने कहा कि यहां पुलिसकर्मियों के लिए अलग से सर्वसुविधा युक्त अस्पताल बनेगा। इसका निर्माण करीब 10 करोड़ रुपये से किया जाएगा। यह 23वीं या 25वीं बटालियन में बनाया जाएगा, जिसमें पुलिसकर्मियों का इलाज किया जाएगा। यह 50 बिस्तर वाला होगा। वित्त मंत्री जगदीश देवड़ा ने बजट भाषण में बताया कि गृह विभाग का बजट भी करीब 7 प्रतिशत बढ़ाया गया है। पिछले वित्त वर्ष के यह 8110 करोड़ रुपये थे, जिसे बढ़ाकर वित्त वर्ष 2021-22 में 8673 करोड़ रुपये किया गया है। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य सुरक्षा योजना में मेडिकल क्लेम के लिए 20 करोड़ रुपये रखे गए हैं। इसके साथ ही पुलिसकर्मियों के लिए 25 हजार नए आवास बनाए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजधानी भोपाल में पुलिसकर्मियों के लिए पुलिस कंट्रोल रूम के पास के अलावा 23वीं और 25वीं बटालियन में स्वास्थ्य केंद्र हैं, लेकिन यह सिर्फ सर्दी जुकाम का इलाज ही मिल पाता है। यह पुलिस का पहला सबसे बड़ा अस्पताल होगा, जहां सभी तरह के इलाज की सुविधाओं के साथ भर्ती किए जाने की सुविधा होगी। वित्त मंत्री देवड़ा ने कहा कि मध्यप्रदेश में अपराधों पर अकुंश लगाने के लिए आधुनिक तकनीक का सहारा लिया जाएगा। इसके लिए फेस रिकग्नीशन और व्हीकल डिटेक्शन तकनीकों को विकसित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in