mp-assembly-speaker-girish-gautam-met-union-ministers-in-delhi
mp-assembly-speaker-girish-gautam-met-union-ministers-in-delhi

मप्र विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से की मुलाकात

विंध्य क्षेत्र के विकास के लिए कई महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर विचार का आश्वासन भोपाल, 06 अप्रैल (हि.स.)। मध्यप्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष गिरीश गौतम ने मंगलवार को अपने दिल्ली प्रवास के दौरान केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, केंद्रीय कृषि एवं ग्रामीण विकास मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर, केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट की। इस दौरान विंध्य क्षेत्र एवं विधानसभा अध्यक्ष गौतम के विधानसभा क्षेत्र देवतालाब से संबंधित विकास कार्यों से संबंधित कई लंबित प्रस्तावों पर केंद्रीय मंत्रियों ने त्वरित निर्णय का आश्वासन प्रदान किया। विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम ने केंद्रीय सडक़ परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडक़री के साथ अपनी भेंट में रीवा जिले में राष्ट्रीय राजमार्ग के बायपास बनने से पूर्व से छूटे हुए राष्ट्रीय राजमार्ग के हिस्सों की सडक़ों के निर्माण की ओर ध्यान आकृष्ट कराया, जिन पर केंद्रीय राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री गडक़री ने तत्काल विचार कर कार्य का आश्वासन प्रदान किया। इसमें राष्ट्रीय राजमार्ग क्र.7 हनुमना, मऊगंज, रायपुर कर्चुलियान, मनगवां, रघुनाथगंज, देवतालाब, सोहागी और गुढ़ एवं राष्ट्रीय राजमार्ग क्र. 75 एक्सटेंशन के तहत गुढ़ की सडक़ों का निर्माण शामिल है। लगभग 35 किलामीटर लंबाई की इन सडक़ों पर 52 करोड़ रुपये से ज्यादा की धनराशि व्यय होना प्रस्तावित है। विधानसभा अध्यक्ष गौतम के आग्रह पर केंद्रीय सडक़ मंत्री गडक़री ने देवतालाब विधानसभा क्षेत्र के मुख्य जिला मार्ग देवतालाब से नई गढ़ी (लंबाई 16.80 किमी) का निर्माण केंद्रीय सडक़ निधि से कराए जाने का भी आश्वासन दिया है। इसके साथ ही विधानसभा अध्यक्ष ने सिंगरौली-रीवा हाईवे के निर्माण कार्य में हो रहे विलंब पर अपना ध्यान आकर्षित कराया। गौतम ने कहा कि इस मार्ग के पूर्ण हो जाने से सीधी और सिंगरौली जिलों का रीवा-सतना से परिवहन सुगम हो जाएगा। केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण, ग्रामीण विकास, पंचायती राज एवं खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर के साथ विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने कृषि भवन में भेंट की। इस अवसर पर उन्होंने कृषि मंत्री को विंध्य क्षेत्र में खाद्य प्रसंस्करण एवं बागवानी के क्षेत्र में अपार संभावनाओं के बारे में अवगत कराया। गौतम ने ग्रामीण विकास एवं पंचायती राज से जुड़ी कुछ योजनाओं के बारे में भी चर्चा की। विधानसभा अध्यक्ष गौतम ने केंद्रीय सामाजिक न्याय मंत्री थावरचंद गहलोत एवं राज्यसभा सदस्य ज्योतिरादित्य सिंधिया से सौजन्य भेंट कर मध्यप्रदेश एवं विंध्य अंचल के विकास के संदर्भ में कई महत्वपूर्ण विषयों पर विचार-विमर्श किया। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in