mp-assembly-shivraj-will-thank-on-the-governor39s-address-in-the-house-today-the-possibility-of-an-uproar
mp-assembly-shivraj-will-thank-on-the-governor39s-address-in-the-house-today-the-possibility-of-an-uproar

मप्र विधानसभा: आज सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देंगे शिवराज, हंगामे के आसार

भोपाल, 26 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के पांचवें दिन आज शुक्रवार को सदन में कई मुद्दों पर चर्चा होगी। आज भी सत्ता और विपक्ष के बीच जोरदार हंगामे के आसार हैं। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सदन में राज्यपाल के अभिभाषण पर धन्यवाद देंगे। वहीं अभिभाषण पर पूरी चर्चा होगी। सदन में आज 3 अशासकीय संकल्प पेश होंगे। नेता प्रतिपक्ष कमलनाथ भी सदन में मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सदन में आज कई समितियों का निर्वाचन होगा। जिसमें विधानसभा की लोकलेखा, प्राक्कलन, सरकारी उपक्रम संबंधी, स्थानीय निकाय एवं पंचायती राज लेखा समितियों का निर्वाचन होगा। इसी तरह अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के कल्याण संबंधी समितियों के सदस्यों को चुना जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in