moyla-mosquitoes-are-causing-trouble-in-eyes
moyla-mosquitoes-are-causing-trouble-in-eyes

आंखों में जलन कर मुसीबत बन रहे मोयला मच्छर

शाजापुर, 29 जनवरी (हि.स.)। खेतों में सरसों की फसल लहलहाने के बाद से ही मोयला मच्छरों ने शहर में धावा बोल दिया है और ये मच्छर सडक़ों पर आने-जाने वाले हर राहगीरों के लिए परेशानी खड़ी कर रहे हैं, लेकिन इसके बाद भी जिम्मेदार हैं कि इन मच्छरों के आतंक से लोगों को बचाने के लिए कोई ठोंस कदम नही उठा रहे हैं। सुबह से लेकर दोपहर तक लोगों के लिए सिरदर्द बने ये मच्छर खुद की जान देकर लोगों को तकलीफ पहुंचाने का काम कर रहे हैं। खासकर बाइक सवारों को इन मच्छरों की वजह से अधिक परेशानी उठानी पड़ रही है। उल्लेखनीय है कि पीली सरसों के बगीचे में पैदा होने वाले मच्छरों ने मौसम के मिजाज से ठंडक कम होते ही शहर की ओर अपना रूख कर लिया है और खेतों से सफर कर बस्तियों और चौराहों तक पहुंचे इन मच्छरों ने लोगों के लिए भारी परेशानी खड़ी कर दी है, क्योंकि घर से बाजार की ओर निकले वाहन चालकों की आंखों में घुस कर ये मच्छर उन्हे बदहवास करने का काम कर रहे हैं। अचानक से आंखों में घुस रहे इन मच्छरों की वजह से आंखों में तेज जलन होती है, जिससे वाहन चालकों का संतुलन बिगड़ने के साथ ही दुर्घटना का अंदेशा भी बन रहा है। शहर की गलियों और सडक़ों पर सैकड़ों की तादाद में मंडरा रहे ये मोयला प्रजाति के मच्छर लोगों के लिए खासे परेशानी भरे साबित हो रहे हैं। मच्छरों के इस आतंक से जिम्मेदार भी बखूबी वाकिफ हैं, लेकिन वे इन मच्छरों से निजात दिलाने के लिए शहर में लोगों को सुकून पहुंचाने के लिए काम नही कर रहे हैं। दुर्घटना का बन रहे सबब उल्लेखनीय है कि इन दिनों मौसम में गर्माहट आने से लोगों को गर्मी का ऐहसास हो रहा है, लेकिन सर्दी कम होने के बाद भी लोगों की बेचैनी दूर नही हो सकी है, क्योंकि इन दिनों सडक़ों पर झूंड बनाकर उड़ान भर रहे मोयला मच्छर वाहन चालकों के लिए दुर्घटना का सबब बन रहे हैं। फिलहाल इन मच्छरों को भगाने के लिए जिम्मेदारों ने कोई कदम नही उठाए हैं जो लोगों के लिए मुसीबत का सबब बन रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार/मंगल नाहर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in