Morena Poisonous Alcohol Scandal: Death toll rises to 17, Case against 4 people
Morena Poisonous Alcohol Scandal: Death toll rises to 17, Case against 4 people

मुरैना जहरीली शराब कांड: मृतकों की संख्या बढ़कर 17 हुई, 4 लोगों के खिलाफ मुकदमा

मुरैना, 13 जनवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुरैना में जहरीली शराब से दम तोड़ने वालों की संख्या बढ़ गई है। जहरीली शराब से मंगलवार से शुरू हुआ मौतों का सिलसिला 17 तक पहुंच गया है। जहरीली शराब पीने वाले कई दूसरे लोगों की हालत गंभीर है जिनका इलाज चल रहा है। जिले के बागचीनी थाना इलाके के महाबली और मानपुर गांव में जहरीली शराब से मौत का सिलसिला थम नहीं रहा है। ग्वालियर में देर रात इलाज के दौरान तीन और लोगों ने दम तोड़ दिया है। कल शाम तक 14 लोगों की मौत हुई थी। इसके बाद देर रात हुई तीन अन्य लोगों की मौत के बाद मरने वालों की कुल संख्या 17 हो गई। अभी भी 17 लोगों का इलाज चल रहा है, जिसमें कई की हालत गंभीर है। सभी को उपचार के लिए मुरैना और ग्वालियर के अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। बता दें कि शराब कांड को लेकर सीएम शिवराज भी सख्त नजर आए थे और उन्होंने कहा था कि किसी भी कीमत पर दोषी बख्शे नहीं जाऐंगे। उनके खिलाफ सख्त एक्शन होगा। सीएम के निर्देश के बाद आबकारी अधिकारी जावेद खान सस्पेंड किया गया है। वहीं, बागचीनी थाने के टीआई अविनाश राठौर सहित 2 पुलिसकर्मी भी सस्पेंड किए गए हैं। बागचीनी थाने में सात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कुछ लोगों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया गया है। इस मामले में जांच कमेटी गठित की गई है। वहीं, चम्बल आईजी मनोज शर्मा का कहना है कि पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त जिम्मेदारी है। इस मामले में 4 लोगों पर केस दर्ज किया गया है। आईजी ने कहा कि दोषियों के खिलाफ होगी सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी को सस्पेंड किया गया है। आरोपी फरार, इनाम घोषित शराब कांड के बाद जहरीली शराब का अवैध कारोबार करने वाले आरोपितों के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। वहीं इस पूरे घटनाक्रम के बाद से ही इन मौतों का जिम्मेदार आरोपित फरार है। आरोपितों को पकड़ने के लिए पुलिस ने ईनाम घोषित किया है। शराब माफियाओं पर 10-10 हजार का इनाम घोषित किया है। अभीतक सिर्फ दो लोगों की गिरफ्तारी हुई है। बता दें कि मामले में चार लोगों के खिलाफ केस दर्ज किया है। मृतकों के नाम बंटी पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर (35 वर्ष) निवासी पहावली- ग्वालियर, जितेन्द्र पुत्र पंजाब सिंह गुर्जर (27 वर्ष) पहावली, रामनिवास पुत्र सिद्धार गुर्जर (52 वर्ष) पहावली, रामकुमार किरार पुत्र छोटेलाल (35 वर्ष) मानपुर- ग्वालियर, धर्मेन्द्र पुत्र रामजीलाल किरार (45 वर्ष) मानपुर, ध्रुवसिंह पुत्र महासिंह किरार (55 वर्ष) मानपुर, सरनाम पुत्र अमरसिंह किरार (45 वर्ष) मानपुर, दिलीप पुत्र रामचंद्र शाक्य (32 वर्ष) मानपुर, जितेन्द्र पुत्र पातीराम जाटव (28 वर्ष) मापनुर, केदार पुत्र हुकुम सिंह किरार (52 वर्ष) मानपुर, मुकुट सिंह पुत्र माधौसिंह राठौर निवासी मानपुर, अमरसिंह पुत्र बुद्धाराम जाटव निवासी बिलैयापुरा सुमावली, जीवराम पुत्र ओंकार सिंह निवासी नीरपुर मुरैना, जितेन्द्र पुत्र सोनेराम निवासी छेरा मुरैना, दीपेश पुत्र प्रकाश निवासी छेरा मुरैना, कमल किशोर पुत्र वीरेन्द्र निवासी छेरा मुरैना। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in