more-than-4300-families-of-the-district-will-be-self-sufficient-due-to-improvement-in-deteriorated-banks
more-than-4300-families-of-the-district-will-be-self-sufficient-due-to-improvement-in-deteriorated-banks

बिगड़े बनों में सुधार से आत्मनिर्भर होंगे जिले के 4300 से अधिक परिवार

सिवनी, 21 फरवरी (हि.स.)। जिले के उत्तर सामान्य वनमंडल के अंतर्गत वन परिक्षेत्र कहानी में संयुक्त वन प्रबंधन के संकल्प के प्रावधानों के अनुसार वन क्षेत्र का संवहनीय प्रबंधन सुनिश्चित करने, व वन क्षेत्र के सुधार में स्थानीय समुदाय, विशेष रुप से गरीबों की आजीविका से जुड़े हितों को बढावा देने और शासन की अन्य योजनाओं में उपलब्ध निधियों का अन्तरविभागीय समन्वय से स्थानीय समुदाय की सहभागिता को सुनिश्चित करने के लिये सूक्ष्म प्रबंध योजना का निर्माण किया गया है, ताकि ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। दरअसल, वनमंडल में बिगडे वनों के सुधार के अंतर्गत 43 समितियों का गठन किया गया है। इससे 4300 से अधिक परिवार आत्मनिर्भर बनेंगे। वहीं कटाई कार्य में एक समिति में लगभग 21 मजदूर कटाई कार्य करेंगे, जिससे लगभग 900 ग्रामीणों को रोजगार मिलेगा और वनोपज से प्राप्त राशि से समिति दूसरा भी रोजगार स्थापित कर सकती है। जिससे ग्राम के अन्य लोग भी रोजगार से लाभान्वित होगें। 43 समितियों में से वर्तमान में 02 समिति बालपुर रैयत और रणधीर नगर में यह कार्य प्रांरभ हो गया है तथा अन्य समितियों में भी यह कार्य जल्द प्रांरभ हो जायेगा। उत्तर सामान्य वनमंडल के उपवनमंडलाधिकारी गोपाल सिंह ने हिन्दुस्थान समाचार को बताया कि सूक्ष्म प्रबंधन योजना वर्ष 2020-21 बनाने का मुख्य उद्देश्य ग्रामीणों की वर्तमान की मूलभूत आवश्यकताओं को जानना, आवश्यकता अनुरूप वरीयताक्र्रम निर्धारित कर प्राथमिकता के साथ आवश्यकताओं की पूर्ति करना है। जिससे ग्रामीणों की आवश्यकताओं की पूर्ति के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर प्रदाय कर आत्मनिर्भर बनाया जा सके। इस योजना से उत्तर उत्तर सामान्य वनमंडल के अंतर्गत यह कार्य 43 समितियां पूर्ण कर चुकी है। जिससे 4300 से अधिक परिवार लाभान्वित होगे और आत्मनिर्भर बनेंगे। उन्होंने बताया कि वन परिक्षेत्र कहानी के ग्राम वन समिति बालपुर रैयत में इसका कार्य प्रांरभ हो चुका है। समिति को आवंटित रकबा 40 हेक्टेयर क्षेत्रफल को 04 भागों में बांटा गया है। जिसमें प्रत्येक भाग का रकबा 10 हेक्टेयर है। प्रतिवर्ष प्रत्येक भाग में विरलन कार्य किया जाएगा। विरलन में प्राप्त वनोपज शत् प्रतिशत समिति को दिया जाएगा। 04 वर्ष की होगी योजना इस योजना की अवधि 04 वर्ष की है। जो 2020 से 2024 तक होगी। बिगड़े वन क्षेत्रों के लिये 43 ग्राम वन समितियों का गठन किया गया। बिगडे वनों से 5 कि.मी. की सीमा में आने वाले ग्रामों में यह समिति का गठन किया जाता है। जिससे मानव सभ्यता के विकास के साथ-साथ कम होते गये वन क्षेत्रों, बढते जैविक दबाब एवं जनसंख्या वृध्दि को दृष्टिगत रखते हुये वनों की सुरक्षा एवं संवर्धन व वनों की सुरक्षा एवं संवर्धन में वनों के समीपस्थ ग्राम वासियों की भागीदारी सुनिश्चित की जा सकें और समिति एवं वन विभाग के संयुक्त प्रयासो द्वारा बिगडे वनों का सुधार कर प्राप्त होने वाली वनोपज को शत् प्रतिशत समिति को प्रदाय किया जा सकेे। इस योजना से वन क्षेत्र के सुधार में स्थानीय समुदाय की भूमिका सुनिश्चित कर विशेष रुप से गरीबो की आजीविका को बढावा देना एवं वनों के संवहनीय प्रबंधन को सुनिश्चित करना वानिकी क्षेत्र के अलावा शासन की अन्य उपलब्ध निधियों का अन्र्तविभागीय समन्वय से एकीकृत प्रस्ताव तैयार कर वन क्षेत्र एवं ग्राम का विकास करना , वन क्षेत्र में इकोलाॅजिकल स्थिति को बढ़ावा देना है व सफल वृक्षारोपणों में विरलन आदि कार्य कर रोजगार के साथ-साथ समिति को समिति को आत्म निर्भर बनाना। जलवायु परिवर्तन के प्रभावों का अल्पीकरण एवं पारिस्थितिकीय सेवाओं के सतत् संचालन के लक्ष्य की प्राप्ती करना। वन क्षेत्रों के उपचारण के अपेक्षित नतीजे प्राप्त कर बिगडे वन क्षेत्र को अच्छे वन क्षेत्रों में स्थापित करना। वन संरक्षण का महत्व समझाते हुये ग्रामीणों की संरक्षण एंव संवर्धन में संयुक्त भागीदारी सुनिश्चित करना है। बताया गया कि ग्रामीण को वनोपज का मालिकाना हक मिलने से वह वनों को बचाने में लगे है वह गाड़ियों से लकडी नहीं लाते। बाड़ियों को कुडों से रुंधते है। इमारती लकड़ी कम कटती है। तथा समिति के ग्रामवासियों और आसपास के ग्रामवासियों को बांस-बल्ली मिलने से वह वनों को नही काट रहे है। जिससे जंगल सुरक्षित हो गया है। ग्रामवासियों को मालूम है कि यह वनोपज उनकी है शासन को नही जा रही है जिससे वह वनों को बचाने में लगे हुए हैं। वन परिक्षेत्र अधिकारी शैलजा ठाकुर ने बताया कि समिति सदस्यो को पहली बार विरलन से प्राप्त वनोपज का मालिकाना हक मिला है जिससे उनमे अत्यधिक उत्साह है। प्राप्त बल्लियो से एक तरफ समिति सदस्यो की मांग की पूर्ति हो रही है, दूसरी तरफ समिति को अतिरिक्त आय भी होगी। इस कार्य से समितियां आत्म निर्भर होगी एवं आत्म निर्भर भारत के लक्ष्यों में समाहित किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/रवि सनोडिया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in