moong-will-be-bought-on-support-price-from-tuesday-in-the-district-too
moong-will-be-bought-on-support-price-from-tuesday-in-the-district-too

जिले में भी मंगलवार से समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा मूंग

इंदौर, 14 जून (हि.स.)। इंदौर जिले के साथ-साथ प्रदेशभर में राज्य शासन के निर्देशानुसार मंगलवार से समर्थन मूल्य पर मूंग की खरीदी होगी। जिले में मूंग की खरीदी समर्थन मूल्य सात हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल की दर से होगी। जिले में चार खरीदी केन्द्र बनाए गए हैं। कृषि उप-संचालक शिवसिंह राजपूत ने सोमवार को बताया कि ग्रीष्मकालीन मूंग फसल को प्रोत्साहन देने के लिए शासन ने इस वर्ष इन्दौर जिले को भी ई-उपार्जन के लिए चयनित किया है जिसमें इन्दौर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्या. लक्ष्मीबाई नगर इन्दौर मण्डी केन्द्र क्र. एक, महू विकासखण्ड में प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति महूगांव केन्द्र क्रं. एक कृषि उपज मण्डी समिति महू, सांवेर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित सांवेर एवं देपालपुर विकासखण्ड में सहकारी विपणन संस्था मर्यादित देपालपुर केन्द्र इस प्रकार जिले में चार पंजीयन केन्द्र खोले गए हैं। केन्द्रों पर पंजीयन कार्य चल रहा है। मूंग उत्पादक समस्त कृषकों से अपील की है कि वे अपने विकासखण्ड में स्थित पंजीयन केन्द्र पर जाकर अपना पंजीयन अवश्य कराएं। जिले में 15 जून से समर्थन मूल्य सात हजार 196 रुपये प्रति क्विंटल की दर से मूंग की खरीदी प्रारम्भ हो रही है। हिन्दुस्थान समाचार/मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in