moong-procurement-started-at-all-five-centers-in-khargone-district
moong-procurement-started-at-all-five-centers-in-khargone-district

खरगौन जिले में पांचों केन्द्रों पर शुरू हुई मूंग खरीदी

खरगौन, 22 जून (हि.स.)। खरगौन जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी के लिए जिले में मूंग खरीदी के 5 केन्द्र बनाये गये हैं। मंगलवार को मार्केटिंग सोसाइटी सनावद, भीकनगांव में खरीदी केन्द्र का शुभारंभ संबंधित एसडीएम और कृषि विस्तार अधिकारियों तथा किसानों द्वारा किया गया। कृषि उपसंचालक एमएल चौहान ने बताया कि संबंधित एसडीएम ने किसानों को माला पहनाकर खरीदी प्रारंभ की। ज्ञात हो कि जिले में 5451 किसानों का मूंग उपार्जन के लिए पंजीयन हुआ है। जिनमें से 5320 का सत्यापन किया जा चुका है। 335 किसानों को मैसेज भेजने के बाद पहले दिन 18 किसानों ने उपार्जन केन्द्रों पर कुल 85.50 क्विंटल मूंग 7196 रुपये प्रति क्विंटल समर्थन मूल्य पर बेचा है। 31 जूलाई तक समर्थन मूल्य पर खरीदी की जायेगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in