चित्रकूटः सावन सोमवार को भक्तों का सैलाब देख मालियों के खिले चेहरे
चित्रकूटः सावन सोमवार को भक्तों का सैलाब देख मालियों के खिले चेहरे

चित्रकूटः सावन सोमवार को भक्तों का सैलाब देख मालियों के खिले चेहरे

सतना, 06 जुलाई (हि.स.)। मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की नगरी चित्रकूट में सावन के पहले सोमवार को श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा। अलसुबह से श्रद्धालु यहां पहुंच रहे हैं और मंदाकिनी में स्नान कर भगवान भोलेनाथ का पूजन-अर्चन में जुट गए हैं। भारी भीड़ देखकर मालियों के चेहरे खिल उठे हैं। दरअसल, चित्रकूट व गैविनाथ भगवान बिरसिंहपुर के सैकड़ों फूल माला विक्रताओं के चूल्हे इन्ही मंदिरों के सहारे जलते थे, लेकिन लॉकडाउन के चलते इनके घरों में रोजी रोटी का संकट आ खड़ा हुआ था। मंदाकनी नदी रामघाट व बिरसिंगपुर में सैकड़ों लोग फूल माला की दुकान लगाते हैं, जिससे इनका परिवार का भरण पोषण होता है। आज सावन का पहला सोमवार है, जिसमे लोग भगवान भोले नाथ को जल अभिषेक करने आये हैं। मंदिरों में भक्तों को देख कर मालियों के चेहरे खिल उठे, क्योंकि इन्हीं से मंदिर के चढ़ावे के लिए फूल माला लेते हैं। भक्तों का सैलाब देख कर इन्होंने अपने रेट भी बढ़ा दिए हैं। खुले फूल 10 रुपये से लेकर 101 रुपये तक बिक रहा है। हिन्दुस्थान समाचार / श्याम पटेल सतना-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in