mnrega39s-built-water-infrastructure-will-be-inaugurated-on-thursday
mnrega39s-built-water-infrastructure-will-be-inaugurated-on-thursday

मनरेगा की निर्मित जल संरचना का गुरुवार को होगा वर्चुअल लोकार्पण

भोपाल, 10 फरवरी (हि.स.)। मध्य प्रदेश में महात्मा गांधी नरेगा, कृषि सिंचाई योजना वाटर शेड, ग्रामीण यांत्रिकी सेवा द्वारा निर्मित जल संरचना का 11 फरवरी को प्रात: 11 बजे राजधानी भोपाल के मिंटो हाल में आयोजित कार्यक्रम में वर्चुअल लोकार्पण होगा। जनसम्पर्क अधिकारी आरएस मीणा ने बताया कि यह कार्यक्रम देश के रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान उपस्थिति में सम्पन्न होगा। कार्यक्रम में प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया भी मौजूद रहेंगे। रक्षा मंत्री द्वारा चिन्हित तीन जिले सागर, मुरैना तथा छिंदवाड़ा में निर्मित संरचना के स्थल से ऑनलाइन चर्चा की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in