mla-and-additional-collector-started-polio-campaign-by-drinking-two-drops-of-life
mla-and-additional-collector-started-polio-campaign-by-drinking-two-drops-of-life

विधायक और अपर कलेक्टर ने जिंदगी की दो बूंद पिला कर किया पोलियो अभियान का शुभारंभ

अनूपपुर, 31 जनवरी (हि.स.)। तीन दिवसीय पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत रविवार को जिला चिकित्सालय अनूपपुर में अपर कलेक्टर सरोधन सिंह ने नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाकर की। वहीं पुष्पराजगढ़ विधायक फुंदेलाल सिंह ने समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पुष्पराजगढ़ में नवजात शिशु को पोलियो की दवा पिलाई। विधायक ने अभियान का शुभारंभ करते हुए में क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि अपने 5 साल तक के बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा पिलाएं। जिला चिकित्सालय अपर कलेक्टर ने आमजनों से किया कि बच्चों को नजदीकी पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की दवा अवश्य पिलाएं। इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर बीडी सोनवानी, कोविड-१९ के जिला नोडल अधिकारी डॉक्टर आरपी श्रीवास्तव, जिला टीकाकरण अधिकारी डॉक्टर एसबी चौधरी, एनआरएचएम के जिला प्रबंधक डॉ. शिवेन्द्र द्विवेदी, मो.साजिद खान सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहें। पोलियो अभियान में 813 स्वास्थ्यकर्मी सहित 1175 महिला बाल विकास विभाग के कर्मी तैनात बच्चों को पोलियों की बीमारी से बचाने स्वास्थ्य विभाग आगामी दिनों माहभर का पल्स पोलिया अभियान चलाएगा। अभियान 31 जनवरी से 2 फरवरी तक आयोजित होगा। जिसमें पांच वर्ष तक की आयु के 1 लाख 8 हजार 510 बच्चों को पल्स पोलियों की दो बूंद खुराक पिलाई जाएगी। जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ. एसबी चौधरी ने बताया कि बच्चों को पोलियोरोधी खुराक पिलाने के लिए ए टाईप की 4 बूथ, बी टाईप की 627 बूथ एवं सी टाईप की 326 बूथ बनाए गए हैं। कुल 985 बूथ बनाए गए हैं। इसके अलावा ईंट-भट्टे, निर्माण स्थल, झुग्गी-झोपड़ी, घुमक्कड़ आबाद स्थलों के लिए 18 ट्रांजिट टीमों तथा रेलवे स्टेशन एवं बस स्टैंड के लिए 10 मोबाइल टीमों का गठन किया गया है। इस अभियान के लिए 813 स्वास्थ्य कर्मियों के अलावा 1175 महिला एवं बाल विकास के कर्मचारियों तथा 108 सुपरवाइजरों को तैनात किया गया है। वहीं प्रथम दिवस 31 जनवरी को पोलियो बूथ पर तथा 1 एवं 2 फरवरी को पोलियो दल घर-घर जाकर छूटे बच्चों को दवा पिलाएंगे। उन्होंने विभागीय अधिकारियों से भ्रमण कर मॉनीटरिंग करने के निर्देश दिए हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in