mission-nagarodaya-chief-minister-transfers-amount-of-3300-crores-to-the-beneficiaries
mission-nagarodaya-chief-minister-transfers-amount-of-3300-crores-to-the-beneficiaries

मिशन नगरोदय: मुख्यमंत्री ने ट्रांसफर की 3300 करोड़ की हितग्राहियों को राशि

नगरीय निकायों में विकास कार्यों का हुआ भूमिपूजन एवं शिलान्यास भोपाल, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने शुक्रवार को "मिशन नगरोदय" के तहत राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में लाभार्थियों को 3,300 करोड़ रुपये के हितलाभ का वितरण और नगरीय निकायों में विकास कार्यों का भूमिपूजन एवं शिलान्यास किया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश योजनाओं के क्रियान्वयन में पहले नम्बर पर है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कन्या पूजन कर "मिशन नगरोदय" कार्यक्रम की शुरुआत की। ने सिंगल क्लिक के माध्यम से विभिन्न योजनाओं के हितग्राहियों को राशि ट्रांसफर की। इन योजनाओं में योजनाएं प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना, पीएम स्वनिधि योजना, विभिन्न नगरीय निकायों को 15वें वित्त आयोग की राशि, नगरीय निकायों में शहरी अधोसरंचना के विकास शामिल हैं। मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) के अंतर्गत प्रदेश के 315 निकायों में एक लाख 63 हजार 579 हितग्राहियों को प्रथम एवं द्वितीय किश्त की 1602.81 करोड़ रुपये की राशि वितरित की। इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश की 407 निकायों एवं 5 छावनी परिषदों के एक लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के अंतर्गत 10 हजार रुपये की कार्यशील पूजी के मान से 100 करोड़ रुपये और 15वें वित्त आयोग की 810 करोड़ रुपये की राशि उनके खातों में ट्रांसफर की। इस दौरान नागरिकों को संबोधित किया और अनेक घोषणाएं कीं। मुख्यमंत्री चौहान ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि युवाओं के साथ माता, बहनों को स्वरोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिये बैंक लोन के लिये गारंटी सरकार देगी। गारंटी के साथ ब्याज का अनुदान सरकार देगी। इसके लिये मुख्यमंत्री उद्यम क्रांति योजना शुरु की जायेगी। अभी छोटी-छोटी चीजों के लिये नगर निगम या नगर पालिका के चक्कर लगाने पड़ते हैं इसलिये नागरिक सेवाओं के लिये हम अभियान हम प्रारंभ कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि नागरिकों को घर बैठे बैठे चाहे बिल जमा करना या अनुमतियां प्राप्त करनी हो उनको मोबाइल पर ही सुविधा मिल जाये इस चीज का इंतजाम करेंगे। उन्होंने कहा कि आने वाले 5 साल में रोडमैप के तहत 70 हजार करोड़ रुपये शहरों के विकास के लिये खर्च किये जायेंगे। शहरों में अच्छी सडक़ें, 24 घंटे बिजली, सार्वजनिक स्थान पर प्रकाश की व्यवस्था, ड्रेनेज और सीवेज की व्यवस्था की जायेगी। जहां स्वच्छता है वहीं स्वास्थ्य है, और जहां स्वास्थ्य है वहीं आनंद है, प्रसन्नता है। स्वच्छता के कारण इंदौर में कई तरह की बीमारियां खत्म हो गईं। संकल्प लें कि स्वच्छता मिशन 2021 में प्रदेश को नंबर 1 बनायेंगे और इसमें आप अपनी भूमिका का निर्वहन करें। जारी.. हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश/राजू

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in