misconduct-with-corona-infected-woman-in-the-capital39s-hospital-commission-asks-for-report
misconduct-with-corona-infected-woman-in-the-capital39s-hospital-commission-asks-for-report

राजधानी के अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला से दुराचार, आयोग ने मांगी रिपोर्ट

भोपाल, 13 मई (हि.स.)। मानव अधिकार आयोग ने भोपाल मेमोरियल अस्पताल में कोरोना संक्रमित महिला से दुराचार के मामले में संज्ञान लिया है। इस संबंध में आयोग ने उप पुलिस महानिरीक्षक, भोपाल से जांच कराकर की गई कार्यवाही का तथ्यात्मक प्रतिवेदन अगले 10 दिवस में मांगा है। मानव अधिकार आयोग के अनुसार भोपाल मेमोरियल अस्पताल में भर्ती एक कोरोना संक्रमित महिला से अस्पताल के ही एक कर्मचारी द्वारा दुराचार किया गया था। इस मामले में घटना के अगले ही दिन महिला की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस और अस्पताल प्रबंधन द्वारा अभी तक महिला के परिजनों को जानकारी नहीं दी गई है।युवक को बंधक बनाया, पीट-पीटकर मार डालारीवा जिले में तीन लोगों ने एक युवक को पहले बंधक बनाया, फिर पीट-पीटकर उसकी हत्या कर दी। आरोपियों ने शव को भी सड़क पर फेंक दिया। घटना सिरमौर थाने के मरैला की है। यहां के दीपू सिंह उर्फ जितेन्द्र पिता मोरध्वज का बीते बुधवार को लल्ली साकेत के परिवार से विवाद हो गया था। उसी दिन शाम को आरोपियों ने दीपू को घर में बंधक बनाकर मारपीट की। फरसा, राड व डंडे से उसे तब तक मारा, जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। इस मामले में आयोग ने पुलिस अधीक्षक, रीवा से मामले की जांच कराकर की गई कार्यवाही का तथ्यात्मक प्रतिवेदन अगले 10 दिवस में मांगा है। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in