मप्रः मंत्रियों के दौरे 14 अगस्त तक निरस्त
मप्रः मंत्रियों के दौरे 14 अगस्त तक निरस्त

मप्रः मंत्रियों के दौरे 14 अगस्त तक निरस्त

भोपाल, 30 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना का संक्रमण तेजी से फैल रहा है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत राज्य सरकार के तीन मंत्री, भाजपा के संगठन महामंत्री, प्रदेश अध्यक्ष और करीब 15 विधायक कोरोना संक्रमित हो गए हैं। इसी के चलते राज्य सरकार ने सभी मंत्रियों के दौरे आगामी 14 अगस्त तक निरस्त कर दिये हैं। यह जानकारी गुरुवार देर शाम प्रदेश के गृह मंत्री डा. नरोत्तम मिश्रा ने मीडिया से बातचीत में दी। उन्होंने बताया कि गुरुवार देर शाम हुई प्रदेश में कोरोना की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने साफ कहा है कि 14 अगस्त तक किसी भी मंत्री का सार्वजनिक दौरा नहीं होगा। विधायक, सांसदों के सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं होंगे, माइक लगाकार कोई कार्यक्रम नहीं होगा। आवश्यक बैठक करना है तो वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के माध्यम से घर से ही कर सकते, घर पर भी पांच लोगों से ज्यादा से नहीं मिलना है। गृह मंत्री डा. मिश्रा ने बताया कि मास्क लगाना सभी के लिए आवश्यक है। इसमें आम जनता से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक शामिल हैं, यहां तक कि विधायक, सांसद या कोई भी जनप्रतिनिधि हो सभी को मास्क लगाना अनिवार्य है, अन्यथा जुर्माना लगाया जाएगा। उन्होंने सभी राजनीतिक दलों से अपील की है कि 14 अगस्त तक कोई भी सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित न करें। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in