minister-yadav-met-with-corona-patients-and-inquired-about-medical-arrangements
minister-yadav-met-with-corona-patients-and-inquired-about-medical-arrangements

मंत्री यादव ने कोरोना मरीजों से मिलकर चिकित्सा व्यवस्थाओं की ली जानकारी

-ब्लॉक स्तर पर क्राइसेस मैनेजमेंट कमेटी गठित करने के निर्देश अशोकनगर, 11 मई (हि.स.) । कोविड-19 के संक्रमण को रोकने और प्रभावितों की समुचित चिकित्सा व्यवस्था से जिले की स्थिति में काफी सुधार हुआ है। टीम भवना से हुए प्रयासों का परिणाम है कि आज जिले में कोरोना पाजिविट दर 2.7 प्रतिशत पर आ गई है। यह बात लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्यमंत्री एवं कोविड-19 के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र सिंह यादव ने मंगलवार को चिकित्सा और अन्य अधिकारियों के साथ बैठक में कही। उन्होंने कहा कि हम साथ मिलकर जनता की सेवा और जागरूकता लाने में लगे रहें तो कोरोना संक्रमण को निश्चित ही परास्त कर सकेंगे। राज्यमंत्री यादव ने सुखपुर कोविड केयर सेंटर और ईसागढ़ अस्पताल पहुंचकर चिकित्सा व्यवस्थाओं का जायजा लिया। उन्होंने उपचार प्राप्त कर रहे लोगों से मुलाकात की और उनके उपचार की जानकारी ली। यादव ने निर्देश दिए कि ब्लॉक स्तर पर भी क्रायसेस मैनेजमेंट कमेटी का गठन किया जाय। कोविड-19 प्रभारी मंत्री यादव ने कहा कि जिले में चिकित्सा व्यवस्था के साथ जन-जागरूकता अभियान निरन्तर जारी है। आम जनता को कोरोना संक्रमण से बचाव के उपयों की जानकारी दी जाती रहेगी ताकि सभी सतर्क एवं सुरक्षित रहें। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद सिंह रावत

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in