minister-yadav-inspects-district-jail-listens-to-problems-after-discussing-with-prisoners
minister-yadav-inspects-district-jail-listens-to-problems-after-discussing-with-prisoners

मंत्री यादव ने किया जिला जेल का निरीक्षण, कैदियों से चर्चा कर सुनी समस्‍याएं

अशोकनगर, 28 फरवरी (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी राज्य मंत्री बृजेंद्र सिंह यादव ने कहा कि जेल अपराधियों को सुधारने के लिए है, जेल में रहकर सुधरें, ना कि और बिगड़ जाएं। यह बात मंत्री यादव ने रविवार को जिला जेल के निरीक्षण के दौरान कैदियों को समझाइश देते हुए कहीं। राज्यमंत्री यादव ने कहा कि आप जहां भी रहे आपसी सामंजस्य बना कर रहे, भाई चारे के साथ रहें। जिससे आपका कभी भी कहीं भी झगड़ा नहीं होगा, ना ही वाद-विवाद होगा और ना ही आप को जेल जाना पड़ेगा। अगर जेल गए हो तो आपके माता-पिता भाई-बहन बच्चे सब दुखी होंगे और आपका ही जीवन खराब होगा। अगर जेल नहीं जाना है तो आपसी सामंजस्य, भाईचारे से रहना पड़ेगा। इस दौरान राज्य मंत्री यादव ने कैदियों से चर्चा कर उनकी समस्याओं तथा जेल में मिलने वाली सुविधाओं के विषय में जानकारी ली। उन्होंने बंदियों को मिल रहे खाने की गुणवत्ता के बारे में भी जानकारी ली। इस दौरान जेल में पानी की कमी होने की समस्या बताई गई। जिस पर मंत्री द्वारा तत्काल जेल में नलकूप खनन कराने की स्वीकृति प्रदान की। उन्होंने बंदियों के प्रति जेलर के व्यवहार की सराहना की। इस अवसर पर जेलर एसएम सिद्धकी, भाजपा जिला अध्यक्ष उमेश रघुवंशी, मंडल अध्यक्ष सलिल त्रिपाठी भी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in