minister-sarang39s-big-statement-on-bed-time-disorder-in-corona-era
minister-sarang39s-big-statement-on-bed-time-disorder-in-corona-era

कोरोना काल में बिस्तर को लेकर हो रही अस्पतालों में अव्यवस्था पर मंत्री सारंग का बड़ा बयान

भोपाल, 04 मई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग ने कोरोना काल में बिस्तर को लेकर अस्पतालों में हो रही अव्यवस्था पर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि हमने हर जिले यह सुनिचित किया कि बिस्तर की व्यवस्था हो। छोटे अस्पतालो में मरीज़ भर्ती होता है या वो लेट भर्ती होता है जिस पर हमने सुनिचित किया है कि मरीज के कोरोना टेस्ट से पहले ही मरीज को कोरोना के लक्षण दिखने पर ही प्रथमिकता सहायता कोरोना किट उपचार में इस्तेमाल करें। उन्होंने कहा कि अभी तक कोरोना सहायता केंद्र हमने शहरी क्षेत्र में ही बनाये थे अब ग्रामीण क्षेत्र में भी बना रहे हैं। कल से प्रदेश में 18 वर्ष से अधिक आयु के लोगों की वैक्सीन कार्यक्रम शुरू होने पर मंत्री सारंग ने कहा कि कल 5 मई से 18 से ज्यादा उम्र के लोगो को वेक्सीनेश किया जाएगा। वैक्सीन बनाना जितना चुनौती पूर्ण था, उतना वैक्सीन लगाना भी चुनौती पूर्ण हैं। उन्होंने बताया कि हमने 45 लाख डोज का ऑर्डर दिया है, डोज आना भी शुरू भी हो गया है। कल 5 मई से लोगों को वैक्सीन लगाना शुरू कर दिया जाएगा। मरीजों को स्वस्थ आहार उपलब्ध कराएंगे भोपाल में शुरू हो रही स्वस्थ्य भोजन योजना पर मंत्री सारंग ने कहा कि आज से हम भोपाल में हमारे जो मरीज़ भर्ती है। जिन अस्पतालों में भोजन उपलब्ध नही किया जाता है, हमारी सरकार एनजीओ के साथ मिलकर मरीजो को भोजन पहुंचाएंगी। मरीज के परिजन भोजन लेने घर जाते हैं जिससे संक्रमण बढऩे का खतरा रहता है। आज से हम स्वस्थ आहार सेवा शुरू रहे है, जो मरीजों को स्वस्थ आहार उपलब्ध कराएंगे। अस्पताल प्रबंधन और एजेंसियां मिलकर व्यवस्था को जमाएंगे। इसके अलावा निजी अस्पतालों में कोरोना मरीजो से मांगे जा रहा है मनचाहे दामों पर मंत्री सारंग ने कहा कि सरकार का युक्ति युक्त हो, हर निजी अस्पताल पर रेट लिस्ट लगाई जाएगी और लगाई भी गयी है। इसके बाबजूद अगर किसी अस्पताल से शिकायत मिलती है तो उनपर कार्यवही की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in