minister-sarang-inspects-hamidia-hospital-directs-to-make-arrangements-better
minister-sarang-inspects-hamidia-hospital-directs-to-make-arrangements-better

मंत्री सारंग ने किया हमीदिया अस्पताल का निरीक्षण, व्यवस्थाएं बेहतर बनाने दिए निर्देश

घरेलू हिंसा से पीड़ित महिलाओं से भी मिले सारंग भोपाल, 28 मार्च (हि.स.)। चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास कैलाश सारंग रविवार को राजधानी भोपाल के गांधी मेडिकल कॉलेज स्थित हमीदिया अस्पताल पहुंचे। उन्होंने यहां नई बिल्डिंग में उपलब्ध व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया और कमियों को दो दिन में चुस्त-दुरुस्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि साफ-सफाई व्यवस्था का विशेष ध्यान रखा जाए। फायर और अन्य सुरक्षा के मद्देनजर मॉक ड्रिल कर लिया जाए। उन्होंने बिल्डिंग में एंट्री से लेकर लिफ्ट, लाइट आदि के संबंध में आवश्यक दिशा-निर्देश संबंधितों को दिए। मंत्री सारंग ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना के मरीजों की संख्या में वृद्धि हो रही है उसको देखते हुए सरकार के पास व्यापक स्तर की व्यवस्थाएं भी हैं। उन्होंने नई बिल्डिंग में उपलब्ध बेड्स और अन्य व्यवस्थाओं के संबंध में जानकारी हासिल की। सारंग ने ए.सी., वेंटीलेटर, पेशेंट को लाने ले जाने और जनरेटर की व्यवस्था की भी जानकारी ली। उन्होंने सर्जिकल वार्ड में भर्ती घरेलू हिंसा की शिकार 2 महिलाओं से भेंट की और उनके स्वास्थ्य एवं उपचार की जानकारी ली। मंत्री सारंग ने कहा कि गांधी मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर की टीम ने इन पीड़ित महिलाओं की सर्जरी कर जान बचाई है, वह काबिले तारीफ है। इस मौके पर संभागायुक्त कवीन्द्र कियावत, अधीष्ठाता डॉ. अरूणा कुमार और अधीक्षक डॉ. आईडी चौरसिया मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in