कृषि मंत्री पटेल ने राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित
कृषि मंत्री पटेल ने राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

कृषि मंत्री पटेल ने राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान बनाने वाले विद्यार्थियों को किया सम्मानित

हरदा, 06 जुलाई (हि.स.)। माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा घोषित कक्षा दसवीं के परीक्षा परिणाम में हरदा जिले के 4 बच्चों ने राज्य प्रावीण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। सोमवार को इन विद्यार्थियों का सम्मान समारोह कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित किया गया। इस समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने चारों विद्यार्थियों को शुभकामनाएं तथा आशीर्वाद देते हुए कहा कि हम सबको आप पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हरदा जिले के विद्यार्थी प्रतिवर्ष बोर्ड परीक्षाओं में अच्छा प्रदर्शन करते हैं। इस वर्ष चार विद्यार्थी राज्यस्तरीय प्रावीण्य सूची में आए है। यह पूरे जिले के लिए गौरव की बात है। उन्होंने चारों विद्यार्थियों-मुस्कान बघेल, शिवांश गुर्जर, प्रगति गुर्जर एवं आदित्य सिंह राजपूत को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया तथा उनके अभिभावकों एवं शिक्षकों को भी बधाई दी। उन्होंने चारों विद्यार्थियों को 21-21 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि देने की घोषणा की। इस अवसर पर मंत्री पटेल ने कहा कि हरदा जिले का गठन हुए 21 वर्ष हो चुके हैं। मेरा सपना है कि हमारा जिला हर क्षेत्र में नम्बर वन बने। इसके लिए हम लगातार प्रयास कर रहे हैं। जिले में कृषि महाविद्यालय अवश्य प्रारम्भ करेंगे। जिले को शत-प्रतिशत सिंचित भी करेंगे। इस अवसर पर टिमरनी विधायक संजय शाह, कलेक्टर अनुराग वर्मा, पुलिस अधीक्षक मनीष कुमार अग्रवाल, जिला पंचायत सीईओ दिलीप कुमार यादव, भारतीय जनता पार्टी के जिला अध्यक्ष अमरसिंह मीणा सहित प्रशासनिक अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in