कृषि मंत्री पटेल ने किया मक्का फील्ड का भ्रमण
कृषि मंत्री पटेल ने किया मक्का फील्ड का भ्रमण

कृषि मंत्री पटेल ने किया मक्का फील्ड का भ्रमण

होशंगाबाद, 10 जुलाई (हि.स.)। प्रदेश के किसान कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री कमल पटेल ने शुक्रवार को होशंगाबाद जिले के विकासखंड सिवनीमालवा के बानापुरा में मक्का फसल के खेतों में जाकर अवलोकन किया। उन्होंने मक्का फसल का जायजा लेते हुए फसल को कीटो के प्रकोप से बचाव के लिए कृषि वैज्ञानिक दलों को खेतों का नियमित भ्रमण करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि दल खेतों का भ्रमण कर किसानों को समसामयिक सलाह दे। निरीक्षण के दौरान सिवनीमालवा विधायक प्रेमशंकर वर्मा, एसडीएम देवकीनंदन सिंह, कृषि उप संचालक जितेन्द्र सिंह सहित क्षेत्र के किसान उपस्थित रहे। मंत्री पटेल ने जिले के बानापुरा, इटारसी, पिपरिया में यूरिया की तीन रैक उपलब्ध कराने के निर्देश कृषि संचालक भोपाल को दिये। उन्होंने किसानों को आश्वस्त किया कि जिले में यूरिया, बीज आदि की पर्याप्त उपलब्धता बनी रहेगी वे किसी भी प्रकार की चिन्ता न करें। इससे पूर्व कृषि मंत्री ने सर्किट हाउस होशंगाबाद में प्रशासनिक अधिकारियों व मीडियाकर्मियों से बातचीत की। इसके उपरांत मंत्री पटेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की वीडियो कांफ्रेसिंग में शामिल हुए। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in