minister-of-state-parmar-reviewed-and-said-that-the-encouragement-of-corona-infections-is-the-most-important
minister-of-state-parmar-reviewed-and-said-that-the-encouragement-of-corona-infections-is-the-most-important

राज्यमंत्री परमार ने की समीक्षा और कहा कि कोरोना संक्रमितों का हौसला बढ़ाना सबसे ज्यादा जरूरी

आगरमालवा 15 अप्रैल (हि.स.) प्रदेश के स्कूली शिक्षा एवं सामान्य प्रशासन मंत्री तथा आगरमालवा जिला कोविड-19 प्रभारी इंदरसिंह परमार ने आज कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में क्राइसिस मैनेजमेंट ग्रुप की बैठक में कहा कि बढ़ते हुए कोरोना संक्रमण को रोकना अत्यंत आवश्यक है। कोरोना संक्रमण की गति रोकने के लिए लोगों से कोविड-19 गाइडलइन का पालन कराने के साथ ही 45 वर्ष से अधिक आयु के सभी व्यक्तियों में टीकाकरण के लिए जागरूकता लाने के साथ उन्हें प्रेरित किया जाए। टीकाकरण का शत-प्रतिशत लक्ष्य पूरा करें। प्रभारी मंत्री ने कहा कि वर्तमान में मास्क, सोशल डिस्टेसिंग कारगर है, सभी नागरिक इसका अनिवार्यतः पालन करें। वायरस से बचाव के लिए सतर्कता एवं जागरूकता सभी के लिए जरूरी है। उन्होंने कहा कि जिला अस्पताल में ऑक्सीजन सिलेंडर की उपलब्धता बढ़ाई जा रही है। सरकार की गाईड लाइन के अनुसार कार्य किया जाएगा। कोविड सेंटर में डॉक्टर, नर्सिंग स्टॉप की नियुक्ति भी की जाए।गी उन्होंने कहा कि कोविड केयर सेंटर पर नियुक्त स्टॉफ को संवेदनशील होकर कार्य करने की जरूरत है। उत्साह से परिपूर्ण होकर मानवीय पहलू को आगे रखकर कार्य करे। मरीजों को अच्छा वातावरण दें जिससे कि वे जल्द से जल्द ठीक हो सके। उन्होंनें कहा कि यह संकट का समय है। हम सभी को मिलकर इससे लड़ना होगा। अस्पतालों में मरीजो की भावनात्मक रूप से सेवा करें। उनमें निराशा उत्पन्न न हो, कोविड केयर सेंटर में भर्ती मरीजों एवं होम आईसोलेशन में रहने वाले मरीजों में आत्मविश्वास पैदा करना सबसे ज्यादा आवश्यक है। मरीजों को योग, व्यायाम इत्यादि के लिए प्रेरित करते हुए सकारात्मक वातावरण निर्मित करें। भर्ती मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराएं। उन्होंने कहा कि गंभीर एवं अति गंभीर मरीजों की अच्छी देख-रेख करें। रेमेडिसिवर इंजेक्शन तभी दिया जाये, जब रोगी को उसकी आवश्यकता हो। जो मरीज गंभीर नहीं हैं, उन्हें अन्य दवाईयों से ठीक किया जा सकता है, तो उनका उपयोग भी करे ताकि सभी मरीजो की जान बचाई जा सके। उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण से मरने वाले व्यक्तियों की अंत्येष्टि सम्मानजनक स्थिति में कोरोना प्रोटोकॉल के तहत हो, यह भी सुनिश्चित करें। बैठक में आगरमालवा के विधायक विपीन वानखेडे, भाजपा जिलाध्यक्ष गोविन्दसिंह बरखेडी, आगरमालवा की पूर्व विधायक श्रीमती रेखा रत्नाकर, एसपी राकेश कुमार सगर, सीईओ जिला पंचायत दीतूसिंह रणदा, एडीएम अशफाक अली, सीएमएचओ एसएस मालवीय, आगरमालवा एसडीएम राजेन्द्रसिंह रघुवंशी आदि उपस्थित थे। हिन्दुस्तान समाचार/रीतेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in