minister-of-state-kushwaha-inspects-kabra-ice-and-cold-storage-in-village-digthan
minister-of-state-kushwaha-inspects-kabra-ice-and-cold-storage-in-village-digthan

राज्य मंत्री कुशवाह ने किया ग्राम दिग्ठान में काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण

राज्य मंत्री कुशवाह ने किया ग्राम दिग्ठान मे काबरा आईस एंड कोल्ड स्टोरेज का निरीक्षण धार 31 जनवरी (हि.स.)। प्रदेश के उद्यानिकी एवं खाद्य प्रसंस्करण (स्वतंत्र प्रभार) एवं नर्मदा घाटी विकास विभाग के राज्यमंत्री भारत सिंह कुशवाह ने रविवार को जिले के दिग्ठान में बने काबरा आईस एण्ड कोल्ड स्टोरेज यूनिट का निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि हर उत्पादन की प्रोसेसिंग यूनिट हर जिले में स्थापित की जाएगी । मंत्री कुशवाह ने कहा कि जब किसानों को अधिक उत्पादन हो जाने से बाजार में उत्पादन का उचित मूल्य नहीं मिल पाता है, ऐसे में अब प्रदेश के किसानों को चिंता करने की आवश्यकता नहीं है। प्रदेश सरकार द्वारा कोल्ड स्टोरेज बनाए जाएंगे, जहां कृषक अपने उत्पादन को स्टोर कर उचित मूल्य मिलने पर विक्रय कर पाएंगे। उन्होंने कहा कि अब सरकार ने तय किया है कि किसानों के लिए उत्पादन के साथ प्रोसेसिंग का कार्य भी आगे बढ़ाया जाएगा। मध्यप्रदेश में प्रोसेसिंग यूनिट स्थापित करने पर 35% अनुदान दिया जाएगा। हमारा किसान आत्मनिर्भर बनेगा तो प्रदेश आत्मनिर्भर बनेगा और प्रदेश के आत्मनिर्भर बनने से देश आत्मनिर्भर होगा। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि यह प्रसन्नता की बात है कि इस क्षेत्र में इस यूनिट का संचालन हो रहा है । उन्होंने कहा मध्यप्रदेश पहला राज्य है जहां कच्चे उत्पादन का प्रसंस्करण होगा। हिंदुस्थान समाचार /ज्ञानेंद्र त्रिपाठी-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in