minister-of-state-for-ayush-will-visit-omkareshwar-on-thursday-to-take-a-meeting-of-officers-of-indore-ujjain-division
minister-of-state-for-ayush-will-visit-omkareshwar-on-thursday-to-take-a-meeting-of-officers-of-indore-ujjain-division

आयुष राज्यमंत्री गुरुवार को आएंगे ओंकारेश्वर, इंदौर-उज्जैन संभाग के अधिकारियों की लेंगे बैठक

खंडवा, 10 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के आयुष विभाग के राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) रामकिशोर कांवरे गुरुवार, 11 फरवरी को ओंकारेश्वर के प्रवास पर रहेंगे। वे यहां ज्योतिर्लिंग भगवान ओंकारेश्वर-ममलेश्वर के दर्शन करेंगे और इसके बाद यहां आयुष विभाग के वेलनेस सेंटर्स के संबंध में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के जिला आयुष अधिकारियों की बैठक लेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार आयुष राज्यमंत्री रामकिशोर कंवरे गुरुवार को प्रातः 9 बजे इंदौर से प्रस्थान कर प्रातः 11.30 बजे ओंकारेश्वर पहुंचेंगे और यहां ज्योतिर्लिंग मंदिर में दर्शन करेंगे। इसके बाद वे दोपहर 12 बजे ओंकारेश्वर में एनएचडीसी के कान्फ्रेंस हॉल में वेलनेस सेंटर्स के संबंध में इंदौर तथा उज्जैन संभाग के जिला आयुष अधिकारियों के साथ बैठक लेंगे, जिसमें विभागीय योजनाओं की समीक्षा भी की जायेगी। राज्यमंत्री कांवरे अपरान्ह 4 बजे ओंकारेश्वर से इंदौर के लिए प्रस्थान करेंगे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. अनिल वर्मा ने बताया कि इस बैठक का मुख्य एजेंडा मध्य प्रदेश के 362 आयुष औषधालयों को ‘‘हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर‘‘ के रूप में विकसित करने की कार्य योजना की समीक्षा एवं आने वाले दिनों में इन हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के माध्यम से चिकित्सा ,रोग विशेष का निदान, पंचकर्म सुविधा, सामान्य रोगों की जांच, योगा एवं हर्बल गार्डन विकसित करना है। उन्होंने बताया कि खंडवा जिले के 8 आयुर्वेद एवं होम्योपैथी औषधालयों को हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर के रूप में विकसित किया जा रहा है। इसके लिए ग्राम पंचायत के माध्यम से 4.50 लाख की राशि के अंतर्गत मरम्मत एवं निर्माण कार्य प्रगतिरत है। आयुष विभाग का उद्देश्य आयुष चिकित्सा पद्धतियों को जन जन तक पहुंचाना एवं लोगों में आयुष पद्धतियों के प्रति जागरूकता लाना है। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in