गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- इससे तेज नहीं हो पाएगी कोरोना की रफ्तार
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- इससे तेज नहीं हो पाएगी कोरोना की रफ्तार

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का बयान, कहा- इससे तेज नहीं हो पाएगी कोरोना की रफ्तार

भोपाल, 31 जुलाई (हि.स.)। मप्र में कोरोना संक्रमण तेजी से पैर पसारता जा रहा है। यहां रोजाना बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मरीज सामने आ रहे हैं। कोरोना के बढ़ते कहर को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों में कुछ दिनों का लॉकडाउन भी लगया गया है। वहीं कोरोना संक्रमण को लेकर प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बड़ा बयान दिया है। मप्र में बढ़ रहे कोरोना संक्रमण के मामले पर शुक्रवार को गृहमंत्री ने कहा है कि कोरोना को लेकर कल मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि 14 अगस्त तक कोई भी मंत्री सार्वजनिक कार्यक्रम नहीं करेंगे। उन्होंने कहा महती आवश्यकता हो तो वर्चुअल मुलाकात कर सकते हैं। इसके अलावा 5 लोगों से अधिक लोग भी जनप्रतिनिधि के पास इकट्ठा नहीं होंगे। कोरोना की बढ़ती रफ्तार पर उन्होंने कहा कि देश भर में कोरोना पीक पर जा रहा है, उसी कड़ी में एमपी में भी कोरोना बढ़ा है लेकिन अच्छी बात ये है की हमारी रिकवरी रेट बढ़ा है। गृहमंत्री ने कहा कि हमारे पास इलाज की पर्याप्त व्यवस्था है, एक दो दिन में कोरोना की रफ्तार पकड़ में आ जायेगी। अब लगता नही की कोरोना की रफ्तार इससे तेज़ हो पाएगी। बंदी-परिजन ई मुलाकात का लोकार्पण जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने आज सुबह 11 बजे अपने निवास से ही बंदी-परिजन ई मुलाकात का लोकापर्ण किया। कोरोना काल में जेल मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कैदियों को लेकर नया फैसला लिया है, आज से जेल में बंद कैदियों की उनके परिजन से ई मुलाकात शुरू करवाई जाएगी। भोपाल के बाद यह व्यवस्था सभी जिलों में लागू की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in