गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, एक परिवार के भरोसे वाली संस्कृति को कमलनाथ ने मप्र में बढ़ाया
गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, एक परिवार के भरोसे वाली संस्कृति को कमलनाथ ने मप्र में बढ़ाया

गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा का तंज, एक परिवार के भरोसे वाली संस्कृति को कमलनाथ ने मप्र में बढ़ाया

भोपाल, 22 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश कांग्रेस में इन दिनों सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है। पार्टी में अंदरुनी कलह मची हुई। तमाम दावों के बाद भी नेताओं के बीच जारी खटास सामने आ ही जा रही है। इस बीच कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और विधायक डॉ गोविंद सिंह का भी एक बयान सामने आया है। जिसमें उन्होंने कमलनाथ की तरफ इशारा करते हुए कहा है कि कांग्रेस में सारी शक्तियों, सारे निर्णयों का केन्द्रीकरण हो गया है। गोविंद सिंह के इस बयान पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि इस बयान में उनकी पीड़ा झलक रही है और इससे कांग्रेस की स्थिति को समझा जा सकता है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने बुधवार को मीडिया से बातचीत करते हुए गोविंद सिंह के बयान पर कहा कि कांग्रेस के सारे नेता 69 से 75 तक की उम्र के है। गोविंद सिंह बहुत वरिष्ठ नेता हैं, हालांकि वह समाजवादी पृष्ठभूमि के हैं, लेकिन यह सच है कि वह बोलते खरा है। इस बयान में उनकी पीड़ा, उनका दर्द झलक रहा है, तो कांग्रेस की स्थिति को समझा जा सकता है। उन्होंने कमलनाथ पर तंज कसते हुए कहा कि कमलनाथ ने केंद्रीय व्यवस्था कर ली इसमें बुराई क्या है, क्योंकि यहां तो सब एक परिवार के भरोसे चल रहा है। इसलिए उस संस्कृति को कमलनाथ ने मध्य प्रदेश में बढ़ाया है। गोविंद सिंह को समझना चाहिए, जब नाथ कैबिनेट में नंबर दो मंत्री थे, तभी ऐसे विभाग दिए गए थे कि लगते ही नहीं थे कि वह वरिष्ठ हैं। कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को खत्म कर दिया था वहीं बुधवार को राजधानी भोपाल में ईनामी कुख्यात बदमाश शेखर लोधी के साथ हुई पुलिस मुठभेड़ और गिरफ्तारी पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि कांग्रेस ने कानून व्यवस्था को खत्म कर दिया था, थानों की नीलामी होती थी। टी आई की पोस्टिंग रिचार्ज और रिन्यूअल की तरह होती थी। कांग्रेस के समय में सारे अवैध काम हो रहे थे। उन्होंने कहा कि अब अपराधियों के विरूद्ध भाजपा का अभियान चल रहा है। लॉकडाउन आ गया उसके बाद अब ताकत के साथ अपराधियों के खिलाफ माफिया मतलब कार्रवाई हो रही है। ऐसे भी जितने भी अपराधी जहां भी हैं, उनके साथ पुलिस सख्ती से पेश आएगी। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in