प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर जाना सीएम शिवराज का हाल, पत्नी और बेटों की रिपोर्ट निगेटिव
प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर जाना सीएम शिवराज का हाल, पत्नी और बेटों की रिपोर्ट निगेटिव

प्रधानमंत्री मोदी ने फोन कर जाना सीएम शिवराज का हाल, पत्नी और बेटों की रिपोर्ट निगेटिव

भोपाल, 27 जुलाई (हि.स.)। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान कोरोना संक्रमित होने के बाद भोपाल के चिरायु अस्पताल में भर्ती है। जहां उनका ईलाज चल रहा है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार सुबह मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे जानकारी ली है। पीएम मोदी ने सीएम शिवराज से बातचीत कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है। इधर, उनके दोनों बेटों और पत्नी का कोरोना सैंपल लिया गया था। उनकी पहली रिपोर्ट निगेटिव आई है। इसकी जानकारी शिवराज के बेटे कार्तिकेय चौहान ने ट्वीट करके दी। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने रविवार को अस्पताल में ही प्रधानमंत्री के मन की बात कार्यक्रम को सुना। वहीं उन्होंने ट्वीट कर अपने ठीक होने की जानकारी दी। उन्होंने कहा- दोस्तों मैं ठीक हूं। कोरोना वारियर्स का समर्पण अभिनंदनीय है। निस्वार्थ भाव से अपनी जान जोखिम में डालकर कोविड19 पीडि़तों की सेवा करने वाले प्रदेश के सभी कोरोना योद्धाओं को मैं प्रणाम करता हूँ। कोविड19 से डरने की बजाय पूरे आत्मविश्वास के साथ हमें इसका मुकाबला करना चाहिए। दो गज की दूरी रखना, हाथ धोते रहना और मास्क लगाना कोरोना से बचने के लिए सबसे बड़े अस्त्र हैं। मेरी सभी प्रदेशवासियों से अपील है, अपने लिए और अपनों के लिए इन अस्त्रों का उपयोग ज़रूर करें। यदि आप संक्रमित हो भी गए हों तो डरने की ज़रूरत नहीं है, लक्षण दिखें तो इन्हें छुपाएँ नहीं, तुरंत बताएँ ताकि समय पर इलाज शुरू हो सके। समय पर इलाज आपको पूर्णत: स्वस्थ करेगा। आप सभी सावधान रहें, सुरक्षित रहें और स्वस्थ्य रहें, मैं ईश्वर से यही प्रार्थना करता हूँ। इससे पहले शनिवार देर रात सीएम चौहान का चिरायु अस्पताल की तरफ से हेल्थ बुलेटिन जारी किया गया। इसमें शिवराज की सभी जांचें नॉर्मल बताई गई हैं। सीएम शिवराज अस्पताल से ही कोरोना की समीक्षा बैठक भी करेंगे। शाम 4:00 बजे चिरायु अस्पताल से ही वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से बैठक में शामिल होंगे। कोरोना और लॉक डाउन को लेकर मुख्यमंत्री, अधिकारियों के साथ समीक्षा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in