मंत्री डंग ने अधोसंरचना विकास एवं हितग्राहियों को वितरण किये पत्रक

minister-dung-distributed-leaflets-to-infrastructure-development-and-beneficiaries
minister-dung-distributed-leaflets-to-infrastructure-development-and-beneficiaries

मंदसौर, 12 मार्च (हि.स.)। मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास एवं हितग्राहियों को हितग्राही पत्रक वितरण का राज्यस्तरीय कार्यक्रम मिशन नगरोदय शुक्रवार को प्रदेश के साथ सीतामऊ में आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता नवीन एवं नवकरणीय ऊर्जा तथा पर्यावरण विभाग के मंत्री हरदीपसिंह डंग ने की। कार्यक्रम में मंत्री डंग के द्वारा कहा गया कि सरकार के द्वारा लगातार विकास के कार्य किए जा रहे हैं। विकास के किसी भी कार्य में कोई भी कमी नहीं रहने दी जाएगी। नगरों के साथ-साथ ग्रामीण विकास में हर क्षेत्र में विकास किया जाएगा। उन्होंने विशेष तौर पर कहा कि आयुष्मान भारत योजना का लाभ हर गरीब परिवार को प्राप्त करना चाहिए। जिन लोगों ने अभी तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनाए हैं। वह अपना कार्ड जरूर बनाएं। इसके माध्यम से गरीब परिवार को बीमार होने पर 5 लाख की सहायता राशि सरकार के द्वारा प्रदान की जाती हैं।इस अवसर पर मंत्री डंग द्वारा नगर परिषदों में प्रधानमंत्री आवास योजना के हितग्राहियों को किश्त भुगतान किया गया। प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत हितग्राहियों को ऋण स्वीकृति प्रदान की गई। संबल योजना हितग्राहियों को सहायता राशि स्वीकृति की गई। सामाजिक सुरक्षा कल्याण पेंशन योजना के हितग्राहियों को स्वीकृति पत्र वितरण किये गए। खाद्यान्न पात्रता पर्ची के हितग्राहियों को पात्रता पर्ची वितरण किया गया। दीनदयाल अंत्योदय योजना के हितग्राहियों को स्वरोजगार ऋण प्रदाय किये गए। मुख्यमंत्री केश शिल्पी योजना के हितग्राहियों को पंजीयन कार्ड प्रदाय किया गया। घरेलू काम काजी महिला योजना के तहत पंजीयन कार्ड प्रदाय किये गए। हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in