minister-dr-chaudhary-interacted-with-admitted-patients-by-mobile-information-about-health-facilities
minister-dr-chaudhary-interacted-with-admitted-patients-by-mobile-information-about-health-facilities

मंत्री डॉ. चौधरी ने भर्ती मरीजों से मोबाइल से किया संवाद, स्वास्थ्य सुविधाओं की ली जानकारी

विदिशा, 08 फरवरी (हि.स.)। लोक स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री डॉ. प्रभूराम चौधरी ने शासकीय जिला चिकित्सालयों में भर्ती मरीजों का हाल चाल जानने और मरीजों को शासन के मापदण्डों के अनुरूप स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया हो रही है कि नहीं कि क्रास मानिटरिंग स्वास्थ्य मंत्री स्वंय कर रहे है। स्वास्थ्य मंत्री प्रदेश में स्वास्थ्य मामलों में किए गए नवाचारों के तहत सोमवार को विदिशा एवं खण्डवा जिले के शासकीय चिकित्सालयो में भर्ती मरीजों के मोबाइल नम्बरो पर सम्पर्क किया। उन्होंने मरीजों के स्वास्थ्य उपचार के प्रबंधों के अलावा अस्पतालों में मरीजों को मुहैया कराई जा रही सुविधाओं की जानकारी प्राप्त की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने विदिशा के श्रीमंत माधवराव सिंधिया शासकीय जिला चिकित्सालय के आईसीयू वार्ड में भर्ती तीन मरीजों से वीडियो कॉलिंग के माध्यम से चर्चा कर स्वास्थ्य सुविधाओं के साथ-साथ चिकित्सीय प्रबंधन की जानकारियां प्राप्त की है। उन्होंने ग्राम सेऊ के 52 वर्षीय सौदान सिंह जो हृदयघात से तथा मोहनगिरी के 45 वर्षीय अशोक कुमार उर्फ गुडडा जो उच्च रक्तचाप एवं डायबिटिज की बीमारी से और विदिशा लुंहागी मोहल्ला की 40 वर्षीय चंद्रबाला हृदयघात एवं उच्च रक्तचाप से ग्रस्त होने के कारण जिला चिकित्सालय में भर्ती हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने इन सभी से चर्चा के दौरान सामान्य जानकारी प्राप्त करते हुए पूछा की किस बीमारी से ग्रस्त है, उपचार कैसे हो रहा है, समय पर दवा मिल रही है कि नहीं, डाक्टर कब-कब आते है। प्रश्नोत्तरी जानकारी के दौरान भर्ती मरीजों ने अस्पताल के प्रबंधों पर पूर्ण संतुष्टि जाहिर की है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. चौधरी ने मरीजों के प्रति शीघ्र स्वस्थ हो कि शुभकामनाएं व्यक्त करते हुए चिकित्सकों को निर्देश दिए है कि मरीजों को किसी भी प्रकार की तकलीफ ना हो, अस्पताल के प्रबंधनों पर चिकित्सकगण खरे उतरे ताकि मरीजो का जिला चिकित्सालय के प्रति विश्वास में वृद्धि हो। स्वास्थ्य मंत्री ने मरीजों से की गई वार्ता के दौरान सिविल सर्जन सह अधीक्षक डॉ. संजय खरे समेत अन्य चिकित्सकगण भी साथ मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in