कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बोले गृहमंत्री, हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं
कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बोले गृहमंत्री, हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं

कांग्रेस विधायक के आरोपों पर बोले गृहमंत्री, हर विषय पर राजनीति ठीक नहीं

भोपाल, 23 जुलाई (हि.स.)। राजधानी में बढ़ते कोरोना संक्रमण के मामलों को देखते हुए सरकार ने समूचे भोपाल में 24 जुलाई से 10 दिनों के टोटल लॉकडाउन का ऐलान किया है। सरकार द्वारा त्यौहार पर 10 दिन का लॉकडाउन लगाए जाने पर कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने आपत्ति जताई है और सरकार को आंदोलन की चेतावनी दी है। वहीं कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद के ईद मनाने की बात पर गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि हर विषय पर राजनीति करना ठीक नहीं है। गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने गुरुवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि लोगों की हमारी जान पहली प्राथमिकता है, सरकार जो भी कर रही है जनता के लिए कर रही है। उन्होंने कहा कि सरकार निर्णय त्योहार और धर्म के आधार पर नहीं लेती, घर के अंदर त्यौहार मनाएं। लॉक डाउन के लिए विस्तृत गाइड लाइन कल ग्रह विभाग जारी करेगा। गृहमंत्री मिश्रा ने लोगों से सावधानी रखने की अपील करते हुए कहा कि हमारी पहली प्राथमिता लोगों का स्वास्थ्य है। मंत्री नरोत्तम मिश्रा ने साफ किया कि केवल भोपाल नहीं प्रदेश में कई जगह लॉकडाउन है। जाति और त्योहार देखकर बीमारी नहीं आती है, लॉकडाउन का ये फैसला सामान्य फैसला है। इसे त्योहार से जोडक़र ना देखा जाए। कांग्रेस के मतपत्र से चुनाव की मांग को उन्होंने हार के पहले की हताशा बताया है। मंत्री मिश्रा ने साफ किया कि मतपत्र से कोरोना फैलने का खतरा ज्यादा है। उन्होंने कहा कि एमपी में कोरोना का इलाज पूरा फ्री हैं, घबराएं नहीं, कोरोना की चेन तोडऩा बेहद ज़रूरी है, तभी हालात बहतर हो सकेंगे, समन्वय के लिए वे खुद धर्म गुरुओं से चर्चा करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/मयंक-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in