minister-bhupendra-singh39s-big-statement-about-urban-civic-elections-said-this-about-illegal-colonies
minister-bhupendra-singh39s-big-statement-about-urban-civic-elections-said-this-about-illegal-colonies

नगरीय निकाय चुनाव को लेकर मंत्री भूपेन्द्र सिंह का बड़ा बयान, अवैध कालोनियों को लेकर कही यह बात

भोपाल, 15 मार्च (हि.स.)। हाईकोर्ट द्वारा नगरीय निकायों में आरक्षण पर रोक लगाने के मामले पर नगरीय प्रशासन मंत्री भूपेंद्र सिंह का बड़ा बयान सामने आया है। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि निकाय चुनाव में निश्चित रूप से विलंब होगा, कोर्ट के ऑर्डर को पालन करने में सुप्रीम कोर्ट जाने में विलंब होगा। मंत्री भूपेन्द्र मिश्रा ने सोमवार को मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि मप्र में 1995 से पॉपुलेशन के आधार पर एससी-एसटी को रिजर्वेशन दिया जाता है। हाईकोर्ट ने कहा है कि आरक्षण रोटेशन के आधार पर करिए, जिस पर सरकार चर्चा करके निर्णय लेगी। इस दौरान प्रदेश की अवैध कॉलोनियों को लेकर नगरीय प्रशासन मंत्री ने कहा कि अवैध कॉलोनियों को हम लीगलाइज करने की कार्रवाई कर रहे हैं। ऐसी कॉलोनियों पर कम्पाउंडिंग 20 प्रतिशत कर रहे हैं। अवैध कॉलोनी आगे न बनें उसके लिए सजा का प्रावधान किया जा रहा है। अवैध कॉलोनाइजर के खिलाफ सख्त कदम उठाए जाएंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in