minister-bhupendra-singh-inaugurated-veerangana-jhalkari-bai-traffic-park
minister-bhupendra-singh-inaugurated-veerangana-jhalkari-bai-traffic-park

मंत्री भूपेंद्र सिंह ने किया वीरांगना झलकारी बाई ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण

कहा-पार्क में वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित की जाएगी भोपाल, 28 फरवरी (हि.स.)। प्रदेश के नगरीय विकास एवं आवास मंत्री भूपेंद्र सिंह ने रविवार को सागर में 65 लाख की लागत से बने वीरांगना झलकारी बाई ट्रैफिक पार्क का लोकार्पण किया। उन्होंने कहा कि वीरांगना झलकारी बाई ने देश के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। उनकी वीरता, त्याग, बलिदान को लोग जाने इसके लिए उनके नाम पर पार्क का नाम किया गया है। पार्क वीरांगना झलकारी बाई की प्रतिमा स्थापित की जायेगी। मंत्री भूपेंद्र सिंह ने कहा कि देश के इतिहास में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले, ऐसे अनेक महापुरुषों को स्मृति को राज्य सरकार संजो रही है, जिन्हें इतिहास में भुला दिया गया। उन्होंने जानकारी दी कि 7 मार्च को प्रदेश के 2 लाख प्रधानमंत्री आवास के लिए हितग्राहियों के खातों में 1500 करोड़ रुपये की राशि हस्तांतरित की जाएगी। विधायक शैलेश जैन ने कहा कि मंत्री भूपेंद्र सिंह को नगरीय विकास और आवास विभाग का प्रभार मिलने के बाद सागर के विकास कार्य तेजी के साथ पूरे हो रहे हैं। पूर्व मंत्री नारायण प्रसाद कबीरपंथी ने वीरांगना झलकारी बाई की व्यक्तित्व और स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि 1857 के संग्राम में महारानी लक्ष्मी बाई के साथ अंग्रेजों से लोहा लिया था। इस अवसर पर जन-प्रतिनिधि, कोरी समाज के पदाधिकारी और गणमान्य नागरिक मौजूद थे। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in