memorandum-submitted-to-collectorate-collector-to-change-exam-center
memorandum-submitted-to-collectorate-collector-to-change-exam-center

परीक्षा केंद्र बदलने को छात्र-छात्राएं पहुंचे कलेक्ट्रेट, कलेक्ट्रर को सौंपा ज्ञापन

अनूपपुर, 04 मार्च (हि.स.)। परीक्षा केंद्र के बदलाव के लिए गुरुवार को शासकीय हायर सेकेण्ड्री खांटी में अध्ययनरत कक्षा 10वीं एवं 12वीं के लगभग 240 छात्र-छात्राओं ने कलेक्ट्रेट परिसर में जमीन पर बैठकर कलेक्टर से मिलने की प्रतीक्षा करते रहे। बैंठक खत्म होने के बाद कलेक्टर, अपर कलेक्टर ने छात्र-छात्राओं मिलें और इस पर बोर्ड से चर्चा कर परीक्षा केंद्र में बदलाव का प्रयास करने की बात कहीं। छात्र-छात्राओं ने बताया कि कोविड 19 की स्थिति पर हमें अन्य परीक्षा देने जाने के लिए हायर सेकेण्ड्री बिलासपुर जाना होगा। जहा हमे कई प्रकार की परेशानी झेलनी पड़ती है, परीक्षा केंद्र लगभग 22 से 25 किलोमीटर दूर है तथा इस दूरी के मध्य में एक सुनसान पहाड़ है,सुबह से संसाधन नहीं मिलतें ऐसे में गरीब छात्र-छात्राएं परीक्षा केंद्र में समय से नही पहुंच पाते है। खांटी स्कूल में पडऩे वाले आसपास के 7 गांव के छात्र-छात्राएं है। जबकि इन ग्रामों से ग्राम खांटी में संचालित शासकीय हायर सेकेण्ड्री विद्यालय नजदीक होने व आने जाने के साधन व कम दूरी होने के कारण पैदल ही पहुंच सकते है। जबकि खांटी विद्यालय में छात्र-छात्राओ की संख्या कक्षा 10वीं में 150 तथा कक्षा 12वीं में 90 है, इसके बाद भी हमें अन्य परीक्षा केंद्र जाना पड़ता है। कलेक्टर चन्द्रमोहन ठाकुर ने बताया कि बच्चों ने परिक्षा केंद्र में बदलाव के लिए कहा हैं इसके लिए भोपाल बात करनीं पड़ेगी। इसके साथ जिले के कई विद्यालयों में नये परीक्षा केंद्र बनाया जाना हैं। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in