media-should-play-a-responsible-social-role-by-being-alert-to-the-dangers-vice-chancellor
media-should-play-a-responsible-social-role-by-being-alert-to-the-dangers-vice-chancellor

खतरों के प्रति सजग रहकर मीडिया को उत्तरदायी समाजिक भूमिका निभानी चाहिएः कुलपति

अनूपपुर, 22 मार्च (हि.स.)। मीडिया विशेषकर दृश्य मीडिया के प्रभाव और लोकतंत्र को सबल बनाने में दृश्य संप्रेषण साधनों के महत्व और उनकी भूमिका,आधुनिक युग में इसके संभावित दुरुपयोग और खतरों के प्रति सजग रहने तथा मीडिया को एक उत्तरदायी समाजिक भूमिका निभाने पर बल देते हुए कुलपति प्रो. श्रीप्रकाश मणि त्रिपाठी ने सोमवार को इंदिरा गांधी राष्ट्रीय जातीय विश्वविद्यालय में भारतीय सामाजिक विज्ञान अनुसंधार परिषद द्वारा दो दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी का समापन पर कही। विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता प्रो. राकेश सिंह, प्रो. आशीष जोशी माखन लाल चतुर्वेदी राष्ट्रीय पत्रकारिता विश्वविद्यालय, भोपाल प्रो. रोहितारव दुबे, प्रो.विनोद कुमार शर्मा एवं मीडिया के प्रतिनिधि के सहारा इंडिया के सह संपादक अनिल सिंह उपस्थित रहे। प्रो. जोशी ने कहा कि दृश्य मीडिया चाहे वह किसी भी रूप में हो अपने समय के सामाजिक व राजनैतिक जीवन का दर्पण है इसकी भूमिका पर समाज की प्रतिक्रिया निर्भर करती है। आई वॉल कॉन्टैक्ट एवं सामाजिक व राजनैतिक जीवन के उदाहरणों के द्वारा मीडिया की भूमिका के निष्पक्षता की बात कही। प्रो. दुबे ने मीडिया की स्वतंत्रता के पक्ष में बात करते हुए कहा लोकमत और निर्वाचन प्रक्रिया में बढ़ते महत्व को देखते हुए मीडिया से उत्तरदायी भूमिका निभानी चाहिए। प्रो.विनोद कुमार ने राजनैतिक संस्थाओं और राजनैतिक प्रकियाओं में मीडिया की बढ़ती प्रभावपूर्ण भूमिका को स्पष्ट करते हुए लोकतंत्र पर दृश्य मीडिया के सकारात्मक प्रभाव को व्यक्त किया। प्रो. राकेश सिंह ने मीडिया और पत्रकार में अंतर बताते हुए आज मीडिया के सम्मुख जो पक्ष प्रश्न उपस्थित हैं उनके संबंध में दो दिवसीय संगोष्ठी में गहन मनन और चिंतन पर बल देते हुए विभिन्न वक्ताओं से उनके संबंध में विचार और सुझाव प्रस्तुत करने का आग्रह किया। अनिल सिंह शाही ने मीडिया पर दवावों और प्रभावों को स्पष्ट किया तथा मीडिया की निश्पक्षता मीडिया का राजनीतिकरण और व्यवसायीकरण हुआ है। अत: मीडिया और पत्रकार दोनो को आत्मावलोकन की आवश्यकता है। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in