Meat sellers voluntarily decided to shut down their establishments
Meat sellers voluntarily decided to shut down their establishments

मांस विक्रेताओं ने स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया निर्णय

मांस विक्रेताओं ने स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का लिया निर्णय बर्डफ्लू की जांच कराने की मांग अनूपपुर, 13 जनवरी (हि.स.)। विगत दिनों बदरा में एक मरे हुए कौए के मिलने से पूरे क्षेत्र में बर्ड फ्लू की चर्चा जोरों पर है। लोगों में कोरोना महामारी के बाद एक बार फिर बर्ड फ्लू का खौफ है। जिसे देखते हुए बुधवार से मांस विक्रेताओं ने स्वप्रेरणा से अपने प्रतिष्ठान बंद रखने का निर्णय लिया हैं। अखिल भारतीय मानव अधिकार संगठन के युवा इकाई के प्रदेश सचिव शिवांश सिंह बताया कि ग्राम बदरा में बर्डफ्लू को दृष्टिगत दुकान संचालको ने जागरूकता दिखाते हुए अपनी इच्छा से दुकान बंद करने का फैसला लिया है। उन्होंने प्रशासन मांग की हैं कि इसे गंभीरता से लेते हुए बर्ड फ्लू की जांच करा राकने के आवश्यक उपाय कर क्षेत्र में फैलने से रोका जाए । एवं जिन दुकानदारों ने जागरूकता दिखाकर अपने व्यापार को लोगों के हितार्थ बंद किया है, वह अपना काम कर आजीविका चला सकें। हिन्दुस्थान समाचार/ राजेश शुक्ला-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in