mauni-amavasya-will-be-celebrated-on-11th-due-to-kumbh-mahaparva
mauni-amavasya-will-be-celebrated-on-11th-due-to-kumbh-mahaparva

कुंभ महापर्व की वजह से 11 को मनेगी मौनी अमावस्या

ग्वालियर, 03 फरवरी (हि.स.)। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि इस बार मौनी अमावस्या 11 फरवरी गुरुवार को मनाई जाएगी। पुराणों में मान्यता है कि देवतागण इस पवित्र दिन को संगम में निवास करते हैं, इसलिए मौनी अमावस्या के दिन गंगा स्नान का खास महत्व है। इस बार हरिद्वार में कुंभ महापर्व की वजह से स्नान-दान का विशेष महत्व रहेगा। ज्योतिषाचार्य ने बताया कि जिस वर्ष गुरु कुंभ राशि में प्रवेश करते हैं, उसके दो-तीन माह पूर्व से कुंभ मेला का महापर्व हरिद्वार में प्रारंभ हो जाता है। इस बार सूर्य भी माघ माह में मकर राशि गत है। अत: इस बार की मोनी अमावश्या खास होगी। कहा जाता है कि इस दिन मौन रहने वाले व्यक्ति को मुनि पद की प्राप्ति होती है। इस दिन गंगा स्नान के बाद मौन व्रत का संकल्प लें और उसके बाद भगवान विष्णु को पीले फूल, केसर, चंदन, घी का दीपक और प्रसाद के साथ पूजा करें। ऐसे कर सकते है व्रत स्नान: ज्योतिषाचार्य ने बताया कि सुबह नदी, सरोवर या पवित्र कुंड में स्नान करें और सूर्य देव को अघ्र्य दें। व्रत रखकर जहां तक संभव हो मौन रहेें। गरीब व भूखे व्यक्ति को भोजन जरूर कराएं। वस्त्र, अनाज, आंवला, तिल, पलंग, कंबल, घी और गौशाला में गाय के लिए भोजन दान करें। हर अमावस्या की तरह मौनी अमावस्या पर भी पितरों को याद करें। इस दिन पितरों का तर्पण करने से उन्हें मोक्ष भी मिलता और वह प्रसन्न होकर आशीर्वाद देते हैं, जिससे जीवन में सुख समृद्धि आती है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in