martyr-rewa39s-jawan-will-be-cremated-with-state-honor-in-naxalite-attack-in-dantewada
martyr-rewa39s-jawan-will-be-cremated-with-state-honor-in-naxalite-attack-in-dantewada

दंतेवाड़ा में नक्सली हमले में शहीद रीवा के जवान का राजकीय सम्मान के साथ होगा अंतिम संस्कार

भोपाल, 05 मार्च (हि.स.)। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गुरुवार को हुए नक्सलियों के आइईडी ब्लास्ट हमले में शहीद हुए रीवा के शहीद जवान लक्ष्मीकांत द्विवेदी का शुक्रवार को पूरे राजकीय सम्मान के साथ अंतिम संस्कार किया जाएगा। हेलीकॉप्टर से उनका पार्थिव शरीर रायपुर लाया गया और वहां से विशेष वाहन से पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम बरछा लाया जाएगा। शहीद के अंतिम संस्कार को लेकर प्रशासन ने सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं है। त्योंथर तहसील बरछा गांव निवासी लक्ष्मीकांत द्विवेदी सीएएफ छत्तीसगढ़ आम्र्ड फोर्स 22वीं बटालियन में पदस्थ थे। उनकी ड्यूटी ई-कंपनी कैम्प छिंदनगर दंतेवाड़ा में थी। परिजनों ने बताया कि गुरुवार सुबह 9:30 बजे उन्होंने अपने घर वालों से आखिरी बार फोन पर बात की थी और अपने पिता को होली की छुट्टी में घर आकर ईलाज करवाने का वादा किया था, लेकिन कुछ घंटों बाद ही उनके शहादत की खबर घर पहुंच गई। उनके शहादत की खबर सुनकर परिवार और पूरे गांव में मातम छा गया। शहीद जवान अपने पीछे 7 और साल की छोटी बेटियां छोड़ गया है। बता दें कि रीवा निवासी शहीद जवान हेड कांस्टेबल लक्ष्मीकान्त द्विवेदी छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा में गुरुवार को नक्सलियों द्वारा प्लांटेड प्रेशर बम की चपेट में आने से शहीद हो गए। घटना गीदम थाना क्षेत्र के पाहुरनार की है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in