markets-will-open-in-chhindwara-from-monday-lockdown-will-not-increase
markets-will-open-in-chhindwara-from-monday-lockdown-will-not-increase

छिंदवाड़ा में सोमवार से खुलेंगे बाजार, नही बढ़ेगा लॉकडाउन

छिंदवाड़ा, 04 अप्रैल (हि.स.)। छिंदवाड़ा जिले में गुरुवार 10 बजे से लागू 80 घंटे के लाकडाउन के बाद सोमवार से बाजार खुल जाएंगे। अब छिंदवाड़ा में लॉकडाउन नहीं बढ़ाया जाएगा। छिंदवाड़ा एसडीएम अतुल सिंह ने रविवार को स्पष्ट कर दिया कि सोमवार से सोमवार सुबह 6 बजे लॉकडाउन खुल जाएगा और विधिवत बाजार चलेंगे। उन्होंने जनता और व्यापारियों से अपील की है कि लॉकडाउन खुलने के बाद बेवजह घरों से न निकले बहुत जरूरी हो तो ही घरों से निकले। व्यापारी भी अपनी दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करवाये। कोरोना महामारी को लेकर छिंदवाड़ा में भयंकर स्थिति को देखते हुए पिछले दिनों जिला प्रशासन ने आपदा प्रबंधन समिति की सहमति के बाद 5 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन लगाया था। कयास लगाए जा रहे थे कि लॉकडाउन आगे बढ़ेगा। लेकिन अब छिंदवाड़ा में लॉकडाउन नहीं बढ़ेगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीपसिंह चौहान

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in