market-closed-alam-remained-like-silence
market-closed-alam-remained-like-silence

बाजार बंद, सन्नाटे जैसा रहा आलम

गुना, 04 अप्रैल (हि.स.)। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम को लेकर रविवार को बाजार बंद रहा। साप्ताहित तालाबंदी के तहत बाजार में अधिकांश दुकानें बंद रहीं। जिसके चलते सन्नाटे जैसा आलम देखने को मिला।हालांकि गली-मोहल्ले में इक्का-दुक्का दुकानें खुली रहीं तो शहर की सडक़ों पर आवाजाही भी कम रही। हालांकि कुछ जरुरी वस्तुओं के चलते लोग परेशान हुए तो छोटे दुकानदारों में बाजार बंद के चलते नाराजगी रही। इन लोगों का कहना है कि वह रोज कुआँ खोदकर रोज पानी पीने वाले लोग है। तालाबंदी उन्हे काफी समस्या में डाल देती है। उनका कहना है कि तालाबंदी के बजाए प्रशासन को कोरोना से बचाव को लेकर निर्धारित नियमों का पालन कराने पर सख्ती बरतनी चाहिए। लोगो ने किया घर से निकलने से परहेज रविवार को बाजार बंद रहने के साथ ही शहर की सडक़ों पर आवाजाही भी कम ही देखने को मिली। इस दौरान लोगों ने बेवजह घर से निकलने से परहेज किया। इसके साथ ही गली-मोहल्लों में भी सूनापन देखने को मिला। हालांकि नपा, पुलिस और राजस्व का अमला जरुर इस दौरान भी सक्रिय बना रहा। इस दौरान बिना मास्क के दिखे लोगों को पकड़ा गया और उनके चालान काटे गए। वैसे रविवार को कम ही चालान काटे। जयस्तम्भ चौराहे पर अमले के लिए शामियाना लगाया हुआ है। यहां से बारी-बारी से कर्मचारी सडक़ पर खड़े होकर कार्रवाई करते रहे। हिन्दुस्थान समाचार / अभिषेक

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in