मंदसौर जिले में अवर्षा की स्थिति, उज्जैयनी का आयोजन
मंदसौर जिले में अवर्षा की स्थिति, उज्जैयनी का आयोजन

मंदसौर जिले में अवर्षा की स्थिति, उज्जैयनी का आयोजन

मंदसौर, 31 जुलाई (हि.स.)। जिले में इस बार बारिश नहीं होने से लोगों की चिंता लगातार बढ़ती जा रही है। इसी के चलते शुक्रवार को इन्द्र देव को मनाने के लिए खजूरी गौड के जंगल मे भोजन बनाकर पूजा-अर्चना तथा उज्जैयनी का आयोजन हुआ। दरअसल, सावन माह मे बारिश की बूँदाबाँदी होती है तथा अलग -अलग अंचल व क्षेत्र मे सावन के सेहरे आते है परंतु इस वर्ष सावन माह बीत जाने के बाद भी बारिश नही होना भविष्य के लिए चिंता का विषय बन रहा है । दिन रोज फसले पानी को तरस रही है।कृषि पर आधारित अर्थव्यवस्था के लिए बारिश व पानी का होना जरूरी है। बारिश की खेंच ने सभी अन्नदाता किसानो को चिंतित कर रखा है। बारिश नही होने से फसल सुखने लगी है। आमजनता से लेकर अन्नदाता किसान सभी बारिश को लेकर परेशान हो रहा है। नाममात्र की बारिश होने से समस्या का समाधान नही हो रहा है सभी को अच्छी बारिश की उम्मीद है । हिन्दुस्थान समाचार, अशोक झलौया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in