Makar Sankranti festival will be performed in Una and Sunkua today
Makar Sankranti festival will be performed in Una and Sunkua today

मकर संक्रान्ति पर्व आज उनाव एवं सनकुआ में श्रृद्धालू करेंगे स्नान

दतिया, 13 जनवरी (हि.स.)। मुख्यालय से 15 किलोमीटर दूर उनाव बालाजी जहां सूर्य मंदिर बालाजी धाम परसिर से निकली पहुज नदी के तट पर लगने वाले मकरसंक्रांति पर्व स्नान पर अन्य जिलों से श्रृदांलु पहुंचते है इसी को देखते हुए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। एस.डी.एम अशोक सिंह चौहान ने निर्देश दिये कि श्रृदांलु गहरे पानी में न जाये, हालांकि नदी पर पूरे समय गोताखोर तैनात किए जाएं। जिससे किसी प्रकार की दर्शनार्थियों, श्रद्धालुओं को परेशानी न उठानी पड़े। श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए पार्किंग व्यवस्था पहुज नदी किनारे जाल लगाने के लिए भी दिए निर्देश। पं.कृष्णकांत शास़्त्री के अनुसार मकर संक्रान्ति के दिन तिल गुड़ के व्यंजन और चावल में चने की दाल मिलाकर बनाई गई खिचड़ी का सेवन ऋतु-परिवर्तनजन्य रोगों से रक्षा करता है । इनका दान करने का भी विधान है। मकर संक्रान्ति पर्व पर तिल के उपयोग की महिमा पर प्रकाश डालते हुए। उन्होंने कहा‘’जो मकर संक्रांति में इन छह प्रकारों से तिलों का उपयोग करता है वह इहलोक और परलोक में वांछित फल पाता है तिल का उबटन, तिल मिश्रित जल से स्नान, तिल-जल से अर्घ, तिल का होम, तिल का दान और तिलयुक्त भोजन, किंतु ध्यान रखें- रात्रि को तिल व उसके तेल से बनी वस्तुएं खाना वर्जित है। मकर संक्रांति का आज स्थानीय अवकाश रहेगा जिलाधीश संजय कुमार ने दतिया जिले के लिए कैलेण्ड़र वर्ष में 3 स्थानीय घोषित किए गए है। जिसमें 14 जनवरी गुरूवार को मकर संक्रांति का स्थानीय अवकाश रहेगा। कलेक्टर श्री कुमार ने यह अवकाश मध्यप्रदेश सामान्य पुस्तक भाग दो के अनुक्रमांक 4 तथा म.प्र. सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना में निहित प्रावधानान्तर्गत एवं प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए तीन स्थानीय अवकाश घोषित किए है। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष तिवारी/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in