महात्मा गांधी के परिजन की धरोहरों एवं ग्रेसिम के अतिक्रमण पर होगी कार्यवाहीः कलेक्टर
महात्मा गांधी के परिजन की धरोहरों एवं ग्रेसिम के अतिक्रमण पर होगी कार्यवाहीः कलेक्टर

महात्मा गांधी के परिजन की धरोहरों एवं ग्रेसिम के अतिक्रमण पर होगी कार्यवाहीः कलेक्टर

उज्जैन/नागदा, 29 जुलाई (हि.स.)। उज्जैन कलेक्टर आशीष सिंह ने बुधवार को नागदा एवं आसपास के ग्रामीण अंचलों को भ्रमण किया। भ्रमण के बाद वे सर्किट हाउस पर मीडिया से मुखातिब हुए। इस मौके पर जब वे बताने लगे कि इन दिनों अवैध अतिक्रमण को हटाने की मुहिम चलाई जा रही है। इस पर कलेक्टर से सवाल किया गया कि एक ओर प्रशासन अतिक्रमण विरोधी मुहिम चला रहा है और दूसरे यहां राष्ट्रपिता महात्मागांधी के परिजनों से जुड़ी एक धरोहर भी अतिक्रमण हो गया। शिकायत के बाद नागदा एसडीएम कार्यालय से अधिकारियों के द्वारा इस फाइल को गुम करने का मामला भी सामने आया। कलेक्टर को बताया गया कि फाइल मिलने के बाद अब धीमी गति से कार्यवाही हो रही है। गौरतलब है कि यह धरोहर गांव नायन में स्थित है। इसके साथ ही कलेक्टर को यह भी बताया गया कि आप अतिक्रमण हटाने की बात कर रहे हैं, लेकिन ग्रेसिम उद्योग नागदा ने गांव जलवाल में एक तालाब निर्माण में करोड़ों की शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर कब्जा कर लिया गया। उस पर तालाब बन गया। एक शिकायत के बाद भी उस पर कोई कार्यवाही नहीं हुई। कलेक्टर ने दोनों सवालों का जवाब देते हुए बताया कि इन मामलों में बराबर कार्यवाही होगी। नागदा एसडीएम से चर्चा उपरांत उचित निर्णय लिए जाएंगे। इस मौके पर पत्रकारों ने रेत के अवैध उत्खनन का मामला भी उठाया। कलेक्टर ने इस प्रकार के लोगों की सूची उपलब्ध कराने का आग्रह किया। इस बात पर मीडियाकर्मियों ने यह शिकायत भी की कि आप मोबाइल नहीं उठाते हैं। कलेक्टर ने बताया कि प्रशासन जिले की 13 गौशालाओं के रखरखाब के मामले में काफी गंभीर है। गौशालाओं की व्यवस्थाओं को जायजा लिया जा रहा है। गौशालाओं की भूमि पर अतिक्रमण को हटाया जा रहा है। प्रेसवार्ता के पहले कलेक्टर ने खाचरौद क्षेत्र के गांव बेडावन्या एवं लेकाडिय़ा टांक का दौरा किया। बेडावन्या में महिलाओं को दिए जा रहे सिलाई प्रशिक्षण कार्य का निरीक्षण भी उन्होंने किया। हिन्दुस्थान समाचार/ कैलाश सनोलिया-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in