mafia-escaped-with-jcb-even-before-one-staff-arrived
mafia-escaped-with-jcb-even-before-one-staff-arrived

वन अमले के पहुंचने से पहले ही जेसीबी सहित भाग निकला माफिया

- कालाखेत के जंगल में अवैध खनन के लिए तैयार किया जा रहा था नया गड्ढा ग्वालियर, 17 फरवरी (हि.स.)। सोनचिरैया अभयारण्य घाटीगांव की तिघरा गेमरेंज के अंतर्गत कालाखेत के जंगल में फर्शी पत्थर के अवैध खनन के लिए जेसीबी से नया गड्ढा तैयार किए जाने की सूचना मिलने पर जब तक वन अमला मौके पर पहुंचा, तब तक खनन माफिया जेसीबी सहित मौके से भाग निकला। यहां बता दें कि सोनचिरैया अभयारण्य की घाटीगांव गेमरेंज के साथ-साथ अब खनन माफिया तिघरा गेमरेंज में भी सक्रिय हो गए हैं। तिघरा गेमरेंज के अंतर्गत कालाखेत के जंगल से अवैध खनन के मामले आए दिन प्रकाश में आ रहे हैं। अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई के दौरान यहां खनन माफिया वन अमले पर दो बार हमला भी कर चुके हैं। इसी क्रम में बुधवार को वन विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों को मुखबिर से सूचना मिली कि तिघरा गेमरेंज के अंतर्गत कालाखेत बीट में स्थित कक्ष क्रमांक 360 में कुछ लोग अवैध खनन के लिए जेसीबी की मदद से नया गड्ढा तैयार करने का प्रयास कर रहे हैं। यह सूचना मिलते ही वन कर्मचारियों का एक दल मौके पर पहुंचा, लेकिन खनन माफिया को इसकी सूचना मिल जाने पर वह जीसीबी सहित भाग निकला। बताया गया है कि मौके पर जेसीबी से की गई साफ-सफाई के निशान मिले हैं। खनन माफिया अपने उद्देश्य में सफल न हो पाए। इसके लिए कालाखेत के जंगल में निगरानी बढ़ा दी गई है। हिन्दुस्थान समाचार/शरद-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in