madhya-pradesh39s-birth-mother-narmada39s-birth-anniversary-today-bjp-leaders-including-chief-minister-shivraj-bowed
madhya-pradesh39s-birth-mother-narmada39s-birth-anniversary-today-bjp-leaders-including-chief-minister-shivraj-bowed

मप्र की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती आज, मुख्यमंत्री शिवराज समेत भाजपा नेताओं ने किया नमन

भोपाल, 19 फरवरी (हि.स.)। आज यानि शुक्रवार को पूरे मध्य प्रदेश में नर्मदा जयंती मनाई जा रही है। देश और मध्य प्रदेश की संस्कृति में नर्मदा नदी का विशेष महत्व है। नर्मदा नदी मध्य प्रदेश के लोगों की आस्था से जुड़ी हुई है। हिंदू पंचांग के अनुसार माघ माह के शुक्ल पक्ष की सप्तमी को मनाई जाती है। पवित्र नगरीय अमरकंटक में तीन दिवसीय मां नर्मदा जन्मोत्सव भी मनाया जा रहा है। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान समेत भाजपा नेताओं ने नर्मदा जयंती पर जीवनदायिनी मां नर्मदा को नमन किया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर कहा ‘त्वदीय पाद पंकजम नमामि देवी नर्मदे! अपने पवित्र प्रवाह व चरण कमलों से इस धरा को धन्य करने वाली मध्यप्रदेश की प्राणदायिनी मां नर्मदा की जयंती पर कोटि-कोटि नमन! मैया से यही प्रार्थना कि ऐसे ही सदैव प्रवाहमान रहते हुए अपने दिव्य और अलौकिक जल से मनुष्य व धरा की प्यास बुझाती रहो। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा ‘अपने पुण्य स्पर्श मात्र से कण-कण को शिव तुल्य बना देने वाली मां रेवा के चरणों में प्रणाम और यही कामना कि आपके अमृत तुल्य जल से हम सबका जीवन सर्वदा ऐसे ही धन्य व समृद्ध रहे। हर कंठ की प्यास बुझे और धरा पर जीवन उत्तरोत्तर सरल, सुखद एवं आनंददायी होता जाये। हर हर नर्मदे! भाजपा प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा ने नर्मदा जयंती पर अपने संदेश में कहा ‘अनादिकाल से इस धरा पर जड़,जीव, चैतन्य को अपने आशीर्वाद से पल्लवित करने वाली पुण्यसलिला मां नर्मदा जी की जयंती के पुनीत अवसर पर आप सभी को आत्मीय बधाई। हम सबकी जीवनदायिनी नर्मदा माई सभी को खुशहाल रखें। हमारा मध्यप्रदेश समृद्धि की ओर प्रगति करे। यही विनम्र प्रार्थना है। नर्मदे हर!! गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने अपने ट्वीट में लिखा ‘त्वदीय पाद पंकजम, नमामि देवी नर्मदे।' अनादि काल से इस धरा पर जल, जीव और चैतन्य को अपनी पवित्र जल धारा से पल्लवित और आनंदित करने वाली पुण्य सलिला मां नर्मदा जयंती की आप सभी को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं। एक अन्य ट्वीट कर उन्होंने कहा 'त्रिभि:सारस्वतं पुण्यं सप्ताहेनतुयामुनम। सद्य:पुनातिगाङ्गेयं दर्शनादेवनर्मदाम। पुण्य सरस्वती का जल तीन दिनों में,यमुनाजी का एक सप्ताह में तथा गंगाजी का जल स्पर्श करते ही पवित्र कर देता है किन्तु नर्मदा का जल केवल दर्शन मात्र से पावन कर देता है। हिन्दुस्थान समाचार/ नेहा पाण्डेय/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in