सीमा पर जांच के बाद ही मध्यप्रदेश में मिल रहा है प्रवेश
सीमा पर जांच के बाद ही मध्यप्रदेश में मिल रहा है प्रवेश

सीमा पर जांच के बाद ही मध्यप्रदेश में मिल रहा है प्रवेश

मुरैना, 30 जुलाई (हि.स.)। मुरैना जिले में कोरोना वायरस का प्रभाव रोकने के लिये जिला प्रशासन व पुलिस द्वारा सीमा रेखाओं पर चेकिंग कराई जा रही है। अन्य राज्यों से आने वाले लोग की प्राथमिक जांच व अन्य जानकारियां प्रशासन व पुलिस ले रही है। मुरैना जिले की मध्यप्रदेश, राजस्थान की सीमा पर पुलिस व प्रशासन का 8 सदस्यीय दस्ता तैनात हैं। राजस्थान व उत्तरप्रदेश की तरफ से आने वाले वाहनों व उसमें सवार लोगों की थर्मल स्केनिंग के बाद मध्यप्रदेश में प्रवेश दिया जा रहा है। हालांकि प्रतिदिन दो सैकड़ा लोग अन्य राज्यों आकर प्रदेश के मुरैना तथा अन्य जिलों में काम करते हैं। राजस्थान की सीमा अल्लावेली चोकी पर यह चेकिंग पॉइंट लगाया गया है। दिन-रात तैनात पुलिस बल आवागमन करने वालों की जानकारी भी एकत्रित कर रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/राजकुमार शर्मा/राजू-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in