मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन, इंदौर-भोपाल समेत कई शहरों में पसरा सन्नाटा
मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन, इंदौर-भोपाल समेत कई शहरों में पसरा सन्नाटा

मध्यप्रदेश में टोटल लॉकडाउन, इंदौर-भोपाल समेत कई शहरों में पसरा सन्नाटा

भोपाल, 19 जुलाई (हि.स.)। मध्यप्रदेश में कोरोना के लगातार बढ़ते मरीजों को देखते हुए राज्य शासन के निर्देश पर रविवार को टोटल लॉकडाउन रखा गया है। सुबह से राजधानी भोपाल, इंदौर, जबलपुर समेत प्रदेश से प्राय: सभी शहरों में बाजार बंद हैं और सडक़ों पर सन्नाटा पसरा हुआ है। हालांकि, इस दौरान दूध, मेडिकल सहित इमरजेंसी सुविधाएं लोगों की उपलब्ध कराई जा रही हैं, लेकिन लोगों का घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध है। इसलिए जगह-जगह पुलिस बल तैनात है और सडक़ों पर बेवजह निकलने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। उल्लेखनीय है कि प्रदेश में बीते एक सप्ताह में कोरोना के संक्रमित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ी है। इसी को देखते हुए राज्य सरकार ने आगामी 31 जुलाई तक हर रविवार को लॉकडाउन रखने के निर्देश जारी किये थे। इसी को देखते हुए पिछले रविवार को इस बार भी पूरा प्रदेश लॉकडाउन है। हालांकि, इस दौरान आवश्यक सेवाओं के साथ-साथ दूध मेडिकल दुकानें खोलने की अनुमति दी गई है। भोपाल में सुबह से सभी मार्केट बंद हैं। शहर के सभी चौराहों पर पुलिसबल तैनात है और घर से बाहर निकलने वाले लोगों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसके अलावा सडक़ों पर पुलिस के वाहन घूमते नजर आ रहे हैं और लोगों को घरों में रहने की अपील कर रहे हैं। लॉकडाउन का पालन शहरवासी करते हुए घर पर सुरक्षित रहें इसके लिए पुलिस जवान और अफसर सडक़ों पर मॉनीटरिंग करते हुए घूम रहे हैं। हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in