टाइगर मप्र की शान हैं, प्रदेश का गौरव बढ़ाती है इनकी दहाड़: सीएम शिवराज
टाइगर मप्र की शान हैं, प्रदेश का गौरव बढ़ाती है इनकी दहाड़: सीएम शिवराज

टाइगर मप्र की शान हैं, प्रदेश का गौरव बढ़ाती है इनकी दहाड़: सीएम शिवराज

भोपाल, 29 जुलाई (हि.स.)। दुनिया में बाघों की घटती संख्या और इसके संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने के लिए हर साल 29 जुलाई को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस मनाया जाता है। इस खास दिन का मकसद बाघों के सरक्षण को लेकर लोगों में जागरूकता पैदा करना है। बुधवार को अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान अलग अंदाज में शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा है कि टाइगर हमारे प्रदेश की शान हैं, इनकी दहाड़ मध्यप्रदेश का गौरव बढ़ाती है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने बुधवार को सोशल मीडिया के माध्यम से अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस की शुभकामनाएं देते हुए ट्वीट किया है कि - ‘टाइगर हमारे प्रदेश की शान हैं। इनकी दहाड़ मध्यप्रदेश के गौरव को और बढ़ाते हैं। यह गौरव सदैव अक्षुण्ण रहे, इनकी संख्या में दिनोंदिन वृद्धि हो, इस ध्येय के लिए हम सब मिलकर प्रयास करें। प्राणी और प्रकृति बचेगी, तो धरा समृद्ध होगी।’ हिन्दुस्थान समाचार / मुकेश तोमर/केशव-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in