madhya-pradesh-speed-of-infection-remains-same-reduced-positivity-rate
madhya-pradesh-speed-of-infection-remains-same-reduced-positivity-rate

मध्यप्रदेश: संक्रमण की रफ्तार वही, कम हुआ पॉजीटिविटी रेट

भोपाल, 04 मई (हि.स.)। प्रदेश में शासन और प्रशासन के तमाम प्रयासों के बावजूद कोरोना संक्रमण की रफ्तार पर नियंत्रण नहीं पाया जा सका है। हालांकि राहत देने वाली खबर यह है कि अब कई जिलों में नए संक्रमितों की संख्या से स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या बढ़ रही है और पॉजीटिविटी रेट में कमी आई है। प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 12,236 नए संक्रमित मिले हैं। इस दौरान 98 कोरोना मरीजों की मौत हुई है। राहत की बात यह है कि सैंपल टेस्ट की संख्या बढ़ाने के साथ ही पॉजिटिविटी रेट लगातार कम हो रहा है। 3 मई को रिकार्ड 64 हजार से ज्यादा सैंपल की जांच की गई। जबकि पॉजटिविटी रेट 19.1 फीसद रहा। 15 दिन बाद पॉजिटिविटी रेट 20 फीसद से नीचे आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर की पीक में सबसे ज्यादा पॉजिटिविटी रेट 18 अप्रैल को 25.3 फीसद दर्ज किया गया था, जबकि सबसे कम 01 अप्रैल को 10.4 फीसद था। लेकिन पिछले 7 दिनों के आंकड़े देखें तो संक्रमितों की संख्या 12 से 13 हजार के बीच में स्थिर है, जबकि पॉजिटिवटी रेट लगातार कम हो रहा है। राज्य में कोरोना से मरने वाले लोगों की कुल संख्या 6 हजार के पार हो गई है। सोमवार को कोविड-19 के 1805 नए मामले इंदौर में आए, जबकि भोपाल में 1673, ग्वालियर में 1096 एवं जबलपुर में 711 नए मामले आए। आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में कुल 6,00,430 संक्रमितों में से अब तक 5,08,775 मरीज स्वस्थ होकर घर चले गये हैं और 86,639 मरीजों का इलाज चल रहा है। सोमवार को 11,249 रोगियों को ठीक होने के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। हिन्दुस्थान समाचार/केशव दुबे

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in