madhya-pradesh-government-paying-special-attention-to-urban-development-mla-bisen
madhya-pradesh-government-paying-special-attention-to-urban-development-mla-bisen

नगरीय विकास पर विशेष ध्यान दे रही मप्र सरकार : विधायक बिसेन

विधायक बिसेन ने वार्ड नंबर-33 में सीसी रोड़ निर्माण के लिए किया भूमिपूजन बालाघाट, 28 मार्च (हि.स.)। मध्यप्रदेश शासन के पूर्व कृषि मंत्री एवं वर्तमान विधायक गौरीशंकर बिसेन ने रविवार को नगरीय क्षेत्र बालाघाट के वार्ड नंबर-33 में लगभग 900 मीटर लंबाई की 04 सीमेंट कांक्रीट रोड निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इन सीमेंट कांक्रीट सड़कों का निर्माण कार्य 38 लाख 59 हजार रुपये की लागत से किया जायेगा। इन सीमेंट कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए विधायक बिसेन ने अपनी विधायक निधि से यह राशि मंजूर की है। अवधपुरी-पंवार-ले-आउट में आयोजित भूमिपूजन कार्यक्रम में विधायक बिसेन ने कहा कि बालाघाट के वार्ड नंबर-33 अवधपुरी पंवार-ले-आउट एवं हरिओम नगर में सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण के लिए बहुत दिनों से मांग की जा रही थी। पक्की सड़क नहीं होने से यहां के लोगों को आने-जाने में परेशानी का सामना करना पड़ता था। कालोनाईजर्स ने प्लाटिंग कर कालोनियां तो बना दी है, लेकिन कालोनाईजर्स एक्ट का पालन नहीं किया और कालोनी में अधोसंरचना विकास के कार्य नहीं किये। जिसके कारण कालोनियों के विकास का जिम्मा नगर पालिका के ऊपर आ गया है। अब जो भी कालोनाईजर्स कालोनी बनायें तो उसे कालोनाईजर्स एक्ट का पालन करना होगा और कालोनी में अधोसंरचना विकास कार्य करने के बाद ही प्लाट विक्रय करना चाहिए। उन्होंने कहा कि वार्ड नंबर-33 के लोगों की समस्या को देखते हुए विधायक निधि से लगभग 40 लाख रुपये की राशि सीमेंट-कांक्रीट की सड़क के लिए स्वीकृत की गई है और शीघ्र ही सीमेंट कांक्रीट की पक्की सड़क बनकर तैयार हो जायेगी। विधायक बिसेन ने सीमेंट-कांक्रीट सड़क निर्माण की एजेंसी से कहा कि वह सड़क का कार्य पूरी गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण करायें। बिसेन ने कहा कि प्रदेश सरकार नगरीय विकास पर भी विशेष ध्यान दे रही है। पॉलिटेक्निक कॉलेज रोड पर सेन चौक से जागपुर घाट तक एवं हनुमान चौक से रेल्वे स्टेशन तक डिवाईडर वाली चौड़ी सड़क निर्माण के लिए एक करोड़ 50 लाख रुपये की राशि शासन से प्राप्त हो चुकी है। प्रदेश सरकार के वर्ष 2021-22 के बजट में बालाघाट जिले को चार रेल्वे ओव्हर ब्रिज की सौगत मिली है। इसमें सरेखा रेल्वे क्रांसिंग, बैहर रोड, भटेरा रोड एवं वारासिवनी रोड पर वैनगंगा पुल के पहले रेल्वे क्रासिंग पर ओव्हर ब्रिज बनाना शामिल है। इसके साथ ही वैनगंगा नदी पर बालाघाट-जागपुर के बीच उच्च स्तरीय पुल निर्माण के लिए बजट में प्रावधान किया गया है। विधायक बिसेन ने बताया कि मंडी बोर्ड से धपेरा-कुम्हारी के बीच वैनगंगा नदी पर पुल निर्माण के लिए पहले 20 करोड़ रुपये स्वीकृत किये गये थे। लेकिन इस वर्ष वैनगंगा में आई बाढ़ के कारण इस पुल की डिजाईन में संशोधन किया गया है। जिसके कारण पुल की लागत बढ़ गई है। मंड़ी बोर्ड से पुल की डिजाईन में संशोधन के बाद 10 करोड़ 06 लाख रुपये की राशि और स्वीकृत कर दी गई है। विधायक निधि की राशि से वार्ड नंबर-33 अवधपुरी कालोनी में 281-281 मीटर लंबाई की सीमेंट-कांक्रीट दो सड़कें 09-09 लाख रुपये की लागत से बनायी जायेंगी। इसी प्रकार वार्ड नंबर-33 हरिओम नगर में 200 मीटर लंबाई की सड़क 06 लाख 36 हजार रुपये एवं 133 मीटर लंबाई की सड़क 04 लाख 25 हजार रुपये की लागत से बनायी जायेगी। कार्यक्रम में लता एलकर, पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष अनिल धुवारे, मौसम हरिनखेड़े, सुरजीत सिंह ठाकुर, भूवन रहांगडाले, योगेश बिसेन, राजेश लिल्हारे, बिहारी पप्पू चौधरी, उमाशंकर ऊर्फ बब्लू बिसेन एवं वार्ड नंबर-33 के नागरिक उपस्थित रहे। हिन्दुस्थान समाचार / उमेद

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in