madhya-pradesh-a-large-number-of-quarantine-centers-being-built-in-villages-inspection-started
madhya-pradesh-a-large-number-of-quarantine-centers-being-built-in-villages-inspection-started

मध्‍य प्रदेश: ग्रामों में बनाए जा रहे बड़ी संख्‍या में क्वॉरेंटाइन सेंटर, निरिक्षण शुरू

भोपाल, 07 मई (हि.स.)। कोरोना वायरस का कहर अब शहरों से होते ही दूर-दराज के गावों तक पहुंच चुका है, ऐसे में सरकार अब बहुत तेजी के साथ ग्रामों में भी क्वॉरेंटाइन सेंटर तैयार करने के काम में जुट गई है। इसी के तहत शुक्रवार को राजधानी भोपाल से लगे ग्रामों के लिए कलेक्टर अविनाश लवानिया के निर्देशन पर ग्राम पंचायत, नजीराबाद में बने क्वॉरेंटाइन सेंटर का निरिक्षण किया गया। इस कार्य को करने के लिए जिला पंचायत सीईओ विकास मिश्रा, बैरसिया एसडीएम राजीव नन्दन श्रीवास्तव, नायब तहसीलदार आदित्य जांघेला, जनपद पंचायत सीईओ देवेश मिश्रा को नियुक्त किया गया था जो आज नजीराबाद पहुंचकर बालक छात्रावास में बनाए गए कोविड-19 क्वॉरेंटाइन सेंटर एवं आईसोलेशन सेंटर का निरीक्षण करने पहुंचे। निरीक्षण के दौरान उन्होंने कोविड केयर सेंटर में बेहतर व्यवस्था बनाने के निर्देश दिये, जिससे कि कोविड केयर सेंटर पर आने वाले मरीजों को किसी भी तरह की परेशानी का सामना न करना पड़े। उन्होंने निर्देश दिये कि जारी कोरोना गाइड लाइन का लोगों को पालन कराने तथा जागरुक करने के लिए कहा ताकि कोरोना संक्रमण का प्रसार रोका जा सके। मिश्रा ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि लोगों को जागरुक किया जाए कि कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए मास्क, दूरी तथा बेवजह बाहर ना निकले यही बचाव ही सबसे बड़ा उपाय है। जिला पंचायत सीईओ ने कहा कि सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें, मास्क लगाने तथा बार-बार हाथों को साबुन से धोने की अपील भी की। हिन्दुस्थान समाचार/डॉ. मयंक चतुर्वेदी

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in